Monday, December 1

MCX शेयर ने कराया छप्परफाड़ मुनाफा: कोटक महिंद्रा बैंक का निवेश 11 साल में 1,618% बढ़ा, 600 रुपये का शेयर अब 10,000 के पार

मुंबई: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के शेयरों में जबरदस्त तेजी ने इसके सबसे बड़े शेयरधारक कोटक महिंद्रा बैंक को रिकॉर्ड मुनाफा दिलाया है। बैंक ने वर्ष 2014 में आर्थिक संकट के दौर में 600 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 15% हिस्सेदारी खरीदी थी। बुधवार को एमसीएक्स शेयर पहली बार 10,000 रुपये के पार पहुंच गया और आज भी बढ़त बनाए रखा। इस तेजी से बैंक की हिस्सेदारी का मूल्य बढ़कर 7,887.27 करोड़ रुपये हो गया है—जो 11 वर्षों में 1,618% का रिटर्न दर्शाता है।

आधी कीमत के शेयर ने बना दिया 7,888 करोड़ का निवेश

बीएसई में बुधवार को रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद गुरुवार सुबह भी एमसीएक्स का शेयर 10,325 रुपये पर ट्रेड हो रहा था।

  • वर्ष 2014 में कोटक महिंद्रा बैंक ने 459 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
  • उस समय एनएसईएल घोटाले की वजह से बाजार में गहरा संकट था।
  • इसी मुश्किल घड़ी में उदय कोटक ने 600 रुपये के मूल्य पर 15% हिस्सेदारी खरीदकर बड़ा जोखिम उठाया था।

आज यह हिस्सेदारी करीब 17 गुना बढ़ चुकी है और कोटक बैंक के लिए यह सबसे सफल निवेशों में से एक बन गया है।

MCX: देश का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज

एमसीएक्स की स्थापना 2003 में हुई थी और यह भारत का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज है।

  • 9 मार्च 2012 को इसका आईपीओ आया था।
  • IPO प्राइस 1,032 रुपये था, जबकि अब शेयर 10 गुना महंगा हो चुका है—यानी 900% की वृद्धि
  • पिछले एक साल में ही शेयर में 68% की तेजी दर्ज की गई है।

बैंक के अन्य निवेश

कोटक महिंद्रा बैंक ने एमसीएक्स के अलावा जिन कंपनियों में निवेश किया है, उनमें शामिल हैं—

  • KFin Technologies – 7.69%
  • इंडिया होम्स – 1.26%
  • पायोनियर एम्ब्रॉयडरीज – 2.38%
  • क्वाड्रंट टेलीवेंचर्स – 1.91%

एमसीएक्स के शानदार तिमाही नतीजे

कंपनी ने सितंबर तिमाही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है—

  • नेट प्रॉफिट 29% बढ़कर 197 करोड़ रुपये हो गया (पिछले साल 154 करोड़)।
  • कुल राजस्व 29% बढ़कर 401 करोड़ रुपये पर पहुंच गया (पिछले वर्ष 311 करोड़)।

बेहतर वित्तीय प्रदर्शन और मजबूत बाजार स्थिति ने एमसीएक्स के शेयर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

Leave a Reply