Monday, December 1

बहन की शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवक की नीलगाय से टकराकर मौत 30 नवंबर को होनी थी बहन की शादी, खुशियों में मातम; दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियों के माहौल को मातम में बदल दिया। अपनी बहन की शादी के निमंत्रण पत्र बांटने जा रहे 35 वर्षीय युवक नितिन शर्मा की बाइक रास्ते में अचानक आई नीलगाय से टकरा गई। भीषण टक्कर में नितिन गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई।

हादसा औरंगाबाद थाना क्षेत्र में हुआ। मोहल्ला मालियान निवासी नितिन शर्मा अपने गांव ककरई स्थित रिश्तेदार के यहां शादी का निमंत्रण देने जा रहे थे। रास्ते में अचानक नीलगाय आ जाने से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर उससे भिड़ गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

नितिन शर्मा तीन बहनों के इकलौते भाई थे। उनकी सबसे छोटी बहन की शादी 30 नवंबर को तय थी और उसी की तैयारी के तहत वे रिश्तेदारों को कार्ड बांटने गए थे। हादसे की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। नितिन विवाहित थे और उनके दो छोटे बच्चे हैं।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply