
झुंझुनूं/सीकर (राजस्थान): रेलवे ने दिसंबर महीने में राजस्थान के लाखों तीर्थयात्रियों के लिए तिरुपति बालाजी की यात्रा आसान कर दी है। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने तिरुपति-हिसार वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है, जो शेखावाटी क्षेत्र सहित राजस्थान के कई जिलों से सीधे तिरुपति बालाजी के दर्शन कराएगी।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि यह ट्रेन दिसंबर के अंत तक चलेगी। अब तीर्थयात्रियों को तिरुपति जाने के लिए बार-बार ट्रेन बदलने की जरूरत नहीं होगी। सीधी ट्रेन सेवा से समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
ट्रेन का शेड्यूल
- 07717 तिरुपति से हिसार: 3 दिसंबर से 24 दिसंबर तक, हर बुधवार, कुल 4 ट्रिप।
- 07718 हिसार से तिरुपति: 7 दिसंबर से 28 दिसंबर तक, हर रविवार, कुल 4 ट्रिप।
- कोच विवरण:
- दिसंबर के पहले दो हफ्तों में: 12 थर्ड एसी, 8 सेकंड स्लीपर, 2 पावरकार (कुल 22 कोच)
- दिसंबर के आखिरी दो हफ्तों में: 12 थर्ड एसी, 4 सेकंड स्लीपर, 2 पावरकार (कुल 18 कोच)
ट्रेन रूट और स्टेशनों की जानकारी
हिसार से ट्रेन चलकर राजस्थान के सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ़, सीकर, रींगस, फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ आदि स्टेशनों से होती हुई मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के नीमच, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा, उधना, नंदुरबार, अमलनेर, धरंगाड़, जलगांव, भुसावल आदि स्टेशनों से गुज़रती है। इसके बाद ट्रेन दक्षिण भारत होते हुए तिरुपति (अंतिम स्टेशन) पहुंचती है।
कुल दूरी लगभग 2871 किलोमीटर है।
- तिरुपति से हिसार (07717) का सफर: 62 घंटे 20 मिनट
- हिसार से तिरुपति (07718) का सफर: 60 घंटे 15 मिनट
- कुल 54 स्टेशनों पर ठहराव
और एक खुशखबरी:
रेलवे ने प्रयागराज-लालगढ़ त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को खातीपुरा स्टेशन पर ठहराव की सुविधा भी दी है। यह सुविधा 26 नवंबर से लागू हो गई है।
रेलवे प्रशासन ने तीर्थयात्रियों और रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेन सेवा जारी करने की पहल की है। IRCTC ऐप या वेबसाइट पर रीयल-टाइम स्टेटस और टिकट बुकिंग की जानकारी उपलब्ध है।