
खंडवा जिले के हरसूद क्षेत्र में लव जिहाद के आरोपी अरबाज शाह के ठिकानों पर गुरुवार को बुलडोजर चलाया गया। अरबाज शाह फिलहाल जेल में बंद है। प्रशासन ने उसके और उसके चाचा आशिक शाह के मकानों को अवैध निर्माण मानते हुए राजस्व विभाग और पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्त किया।
यह कार्रवाई उस समय हुई जब युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद इलाके में तनाव और जनता का आक्रोश बढ़ गया था। परिजनों के अनुसार, अरबाज शाह लंबे समय से युवती पर दोस्ती और शादी के लिए दबाव बना रहा था। लगातार मानसिक प्रताड़ना और धमकियों के कारण युवती ने 28 अक्टूबर को तनाव में आकर जहर खा लिया, और इलाज के दौरान 29 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई।
युवती की मौत के बाद हरसूद में भारी तनाव फैला था। लोगों ने हरसूद थाने के बाहर प्रदर्शन कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। पुलिस ने अरबाज शाह के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, 2021 और आईपीसी की अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। आरोपी कुछ दिनों तक फरार रहा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़कर जेल भेज दिया।
इस घटना के बाद कई हिंदू संगठनों ने आरोपी के अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी। तहसील कार्यालय की जांच में मकानों में कई निर्माण संबंधी अनियमितताएं पाई गईं। गुरुवार सुबह प्रशासनिक दल, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने सुरक्षा घेरा बनाकर दोनों मकानों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान मकानों में मौजूद सामान को पहले ही सुरक्षित रखा गया था।
हरसूद पुलिस ने बताया कि यह कदम न केवल अवैध निर्माण हटाने, बल्कि अपराधियों को संदेश देने के लिए भी जरूरी था। परिजनों ने कहा कि अरबाज शाह की मानसिक प्रताड़ना और धमकियों के कारण उनकी बेटी को जीवन छोड़ना पड़ा। पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी और भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।