
उत्तर प्रदेश के आगरा में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को गति देने के लिए जिला प्रशासन पूरी सक्रियता से मैदान में उतर गया है। बुधवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने खुद घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया और गणना प्रपत्र जमा करने की अपील की।
डीएम के अचानक दरवाजा खटखटाने से कई लोग हैरान रह गए, लेकिन उन्होंने मुस्कराते हुए पूछा, “क्या आपने अपना गणना प्रपत्र भर दिया है?” जिले में 36 लाख मतदाताओं के लिए प्रपत्र पहले ही वितरित किए जा चुके हैं, जिन्हें भरकर संबंधित बीएलओ द्वारा वापस लिया जा रहा है। डीएम ने बताया कि यह प्रक्रिया अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी आधार पर मतदाता सूची अद्यतन होगी और नए मतदाता जोड़े जाएंगे।
डीएम बंगारी ने न्यू आगरा क्षेत्र के कई घरों का दौरा किया। सबसे पहले वे मकान नंबर D-44 में अभय मेहरा के घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अन्य मकानों पर भी जाकर निवासियों को समझाया कि मतदाता सूची में सही नाम दर्ज होना लोकतांत्रिक अधिकारों के संरक्षण के लिए आवश्यक है। कई जगह उन्होंने प्रपत्र भरने की प्रक्रिया समझाई और बीएलओ को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र नागरिक छूट न पाए।
जिलाधिकारी ने आगरा वासियों से अपील की कि 4 दिसंबर तक का इंतजार न करें, बल्कि जल्द से जल्द अपना प्रपत्र भरकर बीएलओ को जमा कर दें। डीएम ने चेताया कि अंतिम दिनों में भीड़ बढ़ जाती है, इसलिए समय रहते प्रपत्र जमा कराने से संशोधन कार्य सुचारू रूप से पूरा किया जा सकेगा।