Monday, December 1

मुजफ्फरपुर में पालतू बुलडॉग का जानलेवा हमला, चार साल की शिवानी की दर्दनाक मौत

मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के मोहजमा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पालतू बुलडॉग ने चार वर्षीय बच्ची शिवानी पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान बच्ची ने एसकेएमसीएच में दम तोड़ दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल बना दिया है।

जानकारी के अनुसार, शिवानी अपने भाई-बहनों के साथ देवी स्थान की ओर पूजा देखने जा रही थी। इसी दौरान गांव के एक दबंग परिवार का युवक अपने बुलडॉग को जंजीर से बांधकर घुमा रहा था, लेकिन अचानक जंजीर छूट गई और कुत्ता बेकाबू होकर बच्चों पर हमला कर दिया। दो बच्चे किसी तरह बच निकले, लेकिन बुलडॉग ने शिवानी को पकड़ लिया और उसके सिर से बाल और चमड़ी नोच ली, जिससे वह मौके पर बेहोश हो गई।

स्थानीय लोगों ने बच्ची को आनन-फानन में पारू सीएचसी पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में उसे एसकेएमसीएच रेफर किया गया। डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सुबह में उसने दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी परिवार ने करीब 15 दिन पहले सोनपुर मेले से बुलडॉग खरीदी थी। हमला करने वाला कुत्ता उसी में से एक था। बच्ची के पिता कमलेश सहनी ने रोते हुए कहा कि यह दर्दनाक घटना उनकी जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे।

पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिया है। पारू थानेदार चंदन कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिल गई है और यदि परिजन लिखित आवेदन देंगे तो एफआईआर दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply