
समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। शाहपुर पटोरी में मेन रोड पर दो नवजात बच्चों की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जांच में सामने आया कि नवजातों को कूड़े के ढेर पर फेंककर आग लगा दी गई। इस हैवानियत की तस्वीरें पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं, जिसने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है।
सीसीटीवी में कैद हुई हैवानियत
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने पर पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। सीसीटीवी फुटेज की जांच में दिखाई दिया कि एक व्यक्ति कूड़े के ढेर में पड़े नवजातों पर लाइटर जलाकर आग लगा रहा है। ठंड और ओस की वजह से नवजातों की हालत पहले से नाजुक थी, ऐसे में आग की लपटों ने उनकी जान ले ली।
फुटेज सामने आने के बाद लोग गुस्से से भड़क उठे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है।
किसका है यह कृत्य? उठा बड़ा सवाल
स्थानीय लोगों का शक है कि नवजातों को जन्म देने के बाद उन्हें अपनाने से बचने के लिए कूड़े में फेंका गया और फिर सबूत मिटाने के लिए आग लगा दी गई। यह भी आशंका जताई जा रही है कि इस भयावह कृत्य के पीछे किसी अवैध नर्सिंग होम का हाथ हो सकता है, जहां अवैध प्रसव कराए जाते हैं।
थाने से सिर्फ 1 किमी दूरी, फिर भी अनजान रही पुलिस
चौंकाने वाली बात यह है कि घटना स्थल थाना क्षेत्र से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी देर तक नहीं मिली। स्थानीय लोगों ने जब पुलिस को सूचना दी और कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने नवजातों के शवों को कचरे से ढक दिया ताकि सबूत सुरक्षित रह सकें।
डीएसपी बीके मेधावी ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी। वहीं अनुमंडल अस्पताल के सुप्रीटेंडेंट डॉ. अमिताभ रंजन ने बताया कि सूचना देर से मिली है और अब इलाके के अवैध नर्सिंग होम्स की जांच कराई जाएगी।
इंसानियत कलंकित, कार्रवाई की मांग तेज
यह घटना पूरे जिले में आक्रोश का कारण बनी हुई है। लोगों का कहना है कि इतनी क्रूरता करने वाले अपराधी को जल्द से जल्द पहचानकर सख्त सजा दी जानी चाहिए।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने अवैध नर्सिंग होम्स पर सख्ती करने के संकेत दिए हैं।
यह वारदात न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली है। जिले में शोक और गुस्से का माहौल बना हुआ है।