Monday, December 1

सीएम योगी आज गाजियाबाद दौरे पर, मेरठ रोड पर भारी वाहनों की नो एंट्री, जैन गुफा मंदिर का करेंगे उद्घाटन

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार को गाजियाबाद और नोएडा के दौरे पर रहेंगे। वे मेरठ रोड स्थित बसंतपुर सैतली गांव के पास तरुण सागर तीर्थ जैन मंदिर में नवनिर्मित गुफा मंदिर का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। साथ ही मेरठ रोड पर सुबह 8 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री सुबह करीब 11 बजे हेलिकॉप्टर से मुरादनगर स्थित आईटीएस कॉलेज मैदान पर पहुंचेंगे, जहां से उनका काफिला मंदिर परिसर की ओर रवाना होगा। पूरे मार्ग पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर 50 मीटर की दूरी पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जबकि संपर्क मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। जब तक मुख्यमंत्री का काफिला सड़क पर रहेगा, मेरठ रोड का यातायात पूरी तरह बंद रहेगा और वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा।

सुरक्षा कारणों से मुरादनगर, मसूरी, वेव सिटी, कविनगर, मधुबन बापूधाम, सिहानी गेट, नंदग्राम, इंदिरापुरम, कौशांबी और साहिबाबाद थाना क्षेत्रों को नो ड्रोन जोन एवं अस्थायी रेड जोन घोषित किया गया है। इस दौरान ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून जैसी सभी उड़ान गतिविधियां पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। अतिरिक्त सीपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि जिला प्रशासन ने कानून व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए निषेधाज्ञा गुरुवार रात तक लागू की है।

ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए भारी वाहनों को हापुड़ रोड, ईस्टर्न पेरिफेरल तथा अन्य वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया है। दुहाई से मोदीनगर एवं मुरादनगर की ओर जाने वाले वाहनों को ईस्टर्न पेरिफेरल के रास्ते भेजा जा रहा है। इसी तरह पलवल-कुंडली की ओर से आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा।

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़, डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा तैयारियों का निरीक्षण किया। वहीं नगर पालिका ने मंदिर क्षेत्र से आईटीएस कॉलेज तक विशेष सफाई अभियान चलाकर व्यवस्था दुरुस्त की है। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुनील जैन के अनुसार पंचकल्याणक महोत्सव 30 नवंबर तक चलेगा, जिसमें देशभर से लगभग 3000 श्रद्धालु शामिल होंगे।

नोएडा में भी कार्यक्रम

गाजियाबाद दौरे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जेवर में निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की प्रगति का निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके उपरांत वे नोएडा सेक्टर-50 स्थित एक निजी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर करीब 2:30 बजे अस्पताल पहुंचेंगे और लगभग 45 मिनट तक कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply