Monday, December 1

मुंबई में ‘प्रैंक गॉन व्रांग’ का सनसनीखेज मामला बर्थडे सेलिब्रेशन के बहाने छात्र को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, पांच दोस्त गिरफ्तार – परिवार का फूटा गुस्सा

मुंबई : कुर्ला इलाके में कॉलेज छात्र के जन्मदिन सेलिब्रेशन के दौरान हुई दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। 21 वर्षीय अब्दुल रहमान खान को उसके ही दोस्तों ने आधी रात घर से बाहर बुलाकर पेट्रोल छिड़क दिया, जिसके बाद उसकी शर्ट में आग लग गई। गंभीर रूप से झुलसे अब्दुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह करीब 35 प्रतिशत जलने के कारण उपचाराधीन है।

पुलिस ने इस घटना को ‘प्रैंक गॉन व्रांग’ यानी मज़ाक के दौरान हुई दुर्घटना करार देते हुए पांच दोस्तों को गैर इरादतन हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है। हालांकि पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह घटना कोई मज़ाक नहीं, बल्कि लगातार हो रहे उत्पीड़न का नतीजा है।

कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के अनुसार सोमवार रात करीब 12 बजे दोस्तों ने अब्दुल को जन्मदिन का केक काटने के नाम पर घर के बाहर बुलाया। पहले उन्होंने उसके ऊपर अंडे फेंके, फिर केक काटते समय एक दोस्त ने बोतल में रखा पेट्रोल उस पर उड़ेल दिया। दूसरा दोस्त लाइटर से डराने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक आग भड़क उठी और अब्दुल जलने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

पहले भी करते थे परेशान – परिवार का आरोप
परिवार का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी पहले भी अब्दुल को तंग करते थे, जिसके चलते वह उनसे दूर रहता था। बीते वर्ष भी उसे इसी तरह केक काटने के लिए बुलाया गया था, लेकिन तब वह नहीं गया था। इस बार फोन पर बार-बार आग्रह और केक लाने की बात कहकर उसे बुलाया गया।

परिवार ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए पूछा कि जब घटना में पेट्रोल का इस्तेमाल हुआ और आग लगाई गई, तो हत्या के प्रयास की धारा क्यों नहीं लगाई गई। परिजन इस मामले को गंभीर साजिश मानते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस का बयान
वीबी नगर पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर पोपट अव्हाड ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रैंक के दौरान हुई दुर्घटना प्रतीत होता है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पेट्रोल इसलिए साथ रखे थे ताकि बाइक में पेट्रोल खत्म होने पर दूसरी बाइक से निकाल सकें। पुलिस का दावा है कि पीड़ित ने अपने बयान में दोस्तों पर जानबूझकर जलाने का आरोप नहीं लगाया है।

परिवार की हालत बेहाल, न्याय की गुहार
घटना के बाद परिवार सदमे में है और पीड़ित की हालत को लेकर चिंतित है। परिजन लगातार आरोपियों पर कड़ी धाराएं लगाने और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इस दर्दनाक घटना ने युवाओं में बढ़ती खतरनाक प्रैंक संस्कृति पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply