Tuesday, November 25

कानपुर IIT लौटे लापता दोनों पीएचडी छात्र, खुफिया एजेंसियां 100 कश्मीरी छात्रों पर गहन निगरानी में

कानपुर। दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद से खुफिया एजेंसियां शहर के शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा संबंधी जांच में जुटी हैं। इसी क्रम में आईआईटी कानपुर से लापता कश्मीरी मूल के दोनों पीएचडी छात्र अब वापस लौट आए हैं। पुलिस और जांच एजेंसियां इन दोनों छात्रों से पूछताछ कर रही हैं। प्रारंभिक जांच में किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता नहीं चला है।

खुफिया एजेंसियों की निगरानी में कश्मीरी छात्र
जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसियों ने शहर के कश्मीरी मूल के छात्रों का ब्यौरा इकट्ठा किया है। एचबीटीयू में 52, सीएसजेएमयू में 17, नारायणा कॉलेज में 12, कार्डियोलॉजी विभाग में 7, रामा मेडिकल कॉलेज में 6, मेडिकल कॉलेज और आईआईटी में 4-4 छात्र कश्मीरी मूल के हैं। एजेंसियां इन छात्रों की लोकेशन और गतिविधियों पर गहन नजर रख रही हैं।

पिछली जांच और संदिग्ध गतिविधियां
दिल्ली धमाके में आरोपी और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की पूर्व डॉक्टर शाहीन पहले ही गिरफ्तार हो चुकी हैं। इसके अलावा कार्डियोलॉजी के डॉक्टर आरिफ मीर से भी पूछताछ की जा चुकी है। जांच में आतंकियों के लिए फंडिंग और वाहन व्यवस्था के संभावित प्रयासों की आशंका जताई जा रही थी।

लापता छात्रों की वापसी
सूत्रों के अनुसार, पहला पीएचडी छात्र 18 अक्टूबर से और दूसरा 10 नवंबर से लापता था। दोनों छात्रों के लौटने के बाद अब एजेंसियां उनसे और जरूरी जानकारियां जुटा रही हैं। फिलहाल इन छात्रों से संबंधित कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है।

इस मामले में कानपुर के शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा और निगरानी को और कड़ा किया गया है।

Leave a Reply