
टीवी इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने 10 साल तक निभाए अंगूरी भाभी के किरदार को अलविदा कह दिया है। शो के मेकर्स अब असली अंगूरी शिल्पा शिंदे को वापस ला रहे हैं। शुभांगी ने हाल ही में अपना आखिरी एपिसोड शूट किया और इस अवसर पर भावुक होकर अपने अनुभव साझा किए।
‘घर छोड़ने जैसा महसूस हुआ’
शुभांगी ने बताया कि 10 साल तक शो का हिस्सा रहना उनके लिए एक परिवार की तरह था। उन्होंने कहा, “शूटिंग के आखिरी कुछ दिन मेरे लिए बेहद इमोशनल थे। ये किरदार मेरा एक हिस्सा बन गया था। मुझे इसे छोड़ना बिल्कुल घर छोड़ने जैसा लगा।”
रिप्लेसमेंट पर खुला दिल
शिल्पा शिंदे ने 2016 में शो छोड़ा था और शुभांगी ने उनकी जगह ली थी। इस बारे में उन्होंने कहा, “किसी का किरदार निभाना आसान नहीं होता। उसे नए सिरे से गढ़ना पड़ता है, लेकिन साथ ही पहले की बारिकियों को भी बनाए रखना होता है। मैं आभारी हूं कि दर्शकों ने मुझे इतना प्यार और अपनापन दिया।”
10 साल का सफर और आभार
शुभांगी ने शो को 10 साल तक संजोकर रखा और अब इसे शिल्पा के लिए सौंप रही हैं। उन्होंने भावुक होकर कहा, “जैसे उन्होंने मुझे एक नवजात बच्चा सौंपा था, उसे मैंने 10 साल तक पाला और अब पूरे दिल से लौटा रही हूं। मैं शिल्पा और शो के नए वर्जन के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं देती हूं।”
शुभांगी अत्रे का यह फेयरवेल न केवल उनके लिए बल्कि दर्शकों के लिए भी भावनात्मक पल रहा। अंगूरी भाभी के किरदार को उन्होंने अपनी मेहनत, लगन और जिंदादिली से हमेशा यादगार बनाया।