
नई दिल्ली/न्यूयॉर्क: 53वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में इस बार भारत को दो कैटेगरी में उम्मीदें थीं, लेकिन दोनों में निराशा हाथ लगी। बॉलीवुड स्टार दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को बेस्ट टीवी मिनी मूवी/सीरीज़ और बेस्ट परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, लेकिन दोनों अवॉर्ड भारत को नहीं मिले।
दूसरों ने मारी बाजी
बेस्ट टीवी मिनी मूवी/सीरीज़ का अवॉर्ड ब्रिटिश टीवी ड्रामा ‘Lost Boys and Fairies’ को मिला, जबकि बेस्ट एक्टर का खिताब स्पैनिश अभिनेता ओरिओल प्ला (Oriol Pla) को दिया गया। ऐसे में दिलजीत दोसांझ का यह ख्वाब अधूरा रह गया।
रेड कार्पेट पर दिखा देसी अंदाज
हालांकि विनर नहीं बन सके, लेकिन दिलजीत ने रेड कार्पेट पर अपनी छाप छोड़ी। ऑफ-व्हाइट शर्ट और ब्लैक पगड़ी में उनका ठसकदार देसी अंदाज विदेशी मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना। फैंस ने उनकी स्टाइल और परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की।
भारत के लिए गौरवपूर्ण पल
भले ही अवॉर्ड उनके नाम न रहे, लेकिन इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर नॉमिनेशन और रेड कार्पेट पर उनकी उपस्थिति ने भारतीय सिनेमा की पहचान को एक बार फिर ग्लोबल स्तर पर मजबूती दी।
पूरा अवॉर्ड लिस्ट
- बेस्ट टीवी मिनी मूवी/सीरीज़: Lost Boys and Fairies (ब्रिटेन)
- बेस्ट परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर: Oriol Pla (स्पेन)
- अन्य कैटेगरी के विजेताओं की पूरी सूची इंटरनेशनल एमी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
दिलजीत दोसांझ ने भले ही अवॉर्ड अपने नाम नहीं किया, लेकिन उनका ग्लोबल मंच पर प्रतिनिधित्व और उनका देसी अंदाज दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा।