
नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम की लगातार खराब परफॉर्मेंस ने हेड कोच गौतम गंभीर को आलोचनाओं के घेरे में ला दिया है। पहले कोलकाता टेस्ट और अब गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया की करारी हार के बाद गंभीर की रणनीति, टीम चयन और उनके व्यवहार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया सामने आई है। महज 4 लाख की आबादी वाले आइसलैंड के क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर गंभीर का मजाक उड़ाते हुए तंज कसा है।
आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “हम अपने फैंस को बताना चाहते हैं कि हम गौतम गंभीर को हेड कोच के तौर पर आमंत्रित नहीं करेंगे। यह पद पहले ही भरा जा चुका है और हमारी टीम ने 2025 में 75% मैच जीते हैं।” इस पोस्ट में गंभीर के कोचिंग कार्यकाल के जीत-हार प्रतिशत को भी हाईलाइट किया गया, जिसे लेकर उनके खिलाफ लगातार ट्रोलिंग हो रही है।
लगातार गिरता प्रदर्शन
गंभीर के कोच बनने के बाद टीम इंडिया के नतीजे निराशाजनक रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 की क्लीन स्वीप हार, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब खेल और इंग्लैंड की कमजोर टीम के सामने किसी तरह सीरीज ड्रॉ कराना, टीम के प्रदर्शन पर बड़ा सवाल बनकर उभरा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में जरूर कुछ सुधार दिखा, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका ने भारत को लगातार दो टेस्ट में बुरी तरह पराजित किया।
गंभीर के कार्यकाल में अब तक टीम इंडिया ने कुल 18 मैच खेले हैं, जिनमें 7 में जीत, 9 में हार और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। यही आंकड़े अब आलोचना और ट्रोलिंग की वजह बन गए हैं।
दिग्गज भी उठा रहे सवाल
पूर्व क्रिकेटरों से लेकर प्रशंसकों तक, कई लोग गंभीर की रणनीति पर सवाल उठा रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि टीम चयन, खिलाड़ियों की भूमिका और आक्रामक रवैये के बावजूद टीम India में तालमेल और स्थिरता की कमी दिखाई दे रही है।
गंभीर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तंज कसे जाने के बाद दबाव और बढ़ गया है। अब देखना होगा कि टीम इंडिया आने वाले मैचों में किस तरह वापसी करती है और गंभीर आलोचनाओं का जवाब प्रदर्शन से दे पाते हैं या नहीं।