
नई दिल्लीः साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की हालत लगातार खराब होती जा रही है। पहले मैच में मिली करारी हार के बाद दूसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया संघर्ष करती नजर आ रही है। तीन पारियों में भारतीय बल्लेबाज सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा पाए हैं। ऐसे में टीम पर एक साल के भीतर दूसरी बार क्लीन स्वीप होने का खतरा मंडराने लगा है। इसी बीच विराट कोहली के पूर्व साथी खिलाड़ी श्रीवत्स गोस्वामी का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कोहली के टेस्ट संन्यास को बड़ी गलती बताया है।
“विराट को टेस्ट नहीं छोड़ना चाहिए था”
अंडर-19 विश्व कप और आईपीएल में विराट कोहली के साथ खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी ने एक्स पर लिखा—
“विराट को वनडे क्रिकेट छोड़ देना चाहिए था और टेस्ट तब तक खेलना चाहिए था जब तक उनके पास देने के लिए कुछ बचा हुआ होता। टेस्ट क्रिकेट को उनकी कमी खलती है। सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर नहीं, बल्कि उस एनर्जी, जुनून और विश्वास के लिए जो वह टीम में लेकर आते थे।”
उन्होंने कहा कि विराट ने भारतीय टीम को यह भरोसा दिलाया कि वे किसी भी परिस्थिति में जीत हासिल कर सकते हैं।
अचानक लिया था टेस्ट से संन्यास
विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उन्होंने टेस्ट फॉर्म पर फोकस करने के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेली थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर टेस्ट से विदाई की घोषणा कर दी।
कोहली भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने—
- घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी
- 2015 से 2021 के बीच 31 टेस्ट में 24 जीत दर्ज की
- सिर्फ 2 मैच गंवाए, जबकि 5 ड्रॉ रहे
सबसे बड़ी उपलब्धि रही ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीत, जो इससे पहले किसी भी एशियाई टीम के लिए संभव नहीं हो पाई थी।
गंभीर के कार्यकाल में बढ़ी मुश्किलें
हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारतीय टीम के घरेलू प्रदर्शन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। उनकी कोचिंग में भारत घर में अब तक 4 टेस्ट हार चुका है। मौजूदा बल्लेबाजी फॉर्म और टीम संयोजन पर आलोचना लगातार बढ़ रही है।
फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अगर विराट टेस्ट टीम का हिस्सा होते, तो हालात काफी अलग हो सकते थे। अब निगाहें इस बात पर हैं कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से बच पाती है या क्लीन स्वीप की शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ेगा।