Saturday, November 22

लखनऊ दंगल में जा रहे अखिलेश यादव को सब्जी वाली अम्मा ने रोका, दिया सब्जियों का तोहफा और 11 हजार रुपये

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक बार फिर सादगी भरा अंदाज देखने को मिला। शुक्रवार को सरोजनीनगर इलाके में आयोजित दंगल में शामिल होने के लिए जाते समय उनके काफिले को सब्जी बेचने वाली प्रेमा साहू और सपा समर्थकों ने रोका। प्रेमा साहू ने अखिलेश यादव को सब्जियों की टोकरी भेंट की, जिसे उन्होंने पूरी विनम्रता से स्वीकार किया और साथ ही महिला को 11 हजार रुपये भी दिए।

प्रेमा साहू ने इस दौरान सपा मुखिया को अपनी परेशानी भी बताई और कहा कि स्थानीय पुलिस उनका उत्पीड़न करती है। उनके इस कदम ने वहां मौजूद अन्य सब्जी विक्रेताओं और समर्थकों को भी प्रभावित किया। यूथ ब्रिगेड के सालिम काकोरी ने बताया कि अखिलेश यादव से मिलकर सभी सब्जी विक्रेता बेहद खुश हुए और उन्होंने अपने आभार का इज़हार किया।

इस अवसर पर दंगल का आयोजन पूर्व विधायक श्याम किशोर यादव की ओर से किया गया था। दंगल सरोजनी नगर के गुलाब खेड़ा, कुरौनी, बंथरा थाना से करीब 1 किलोमीटर दूर आयोजित किया गया। इस दौरान कई पहलवानों ने अपने दमदार दांव-पेंच से दर्शकों को रोमांचित किया।

अखिलेश यादव ने भी पहलवानों और आयोजकों को बधाई दी और कहा, “सरोजनी नगर क्षेत्र से नेताजी का बहुत पुराना और गहरा रिश्ता है। दंगल हमारी विरासत का खेल है, और हम लोग बचपन से ही इससे जुड़े हुए हैं। नेताजी खुद पहलवान थे और अखाड़े से कुश्ती करते हुए राजनीति में भी आगे बढ़े।”

इस सादगी भरे अंदाज और जनता से सीधे जुड़ने के तरीक़े ने अखिलेश यादव को समर्थकों के बीच और भी लोकप्रिय बना दिया है।

Leave a Reply