Friday, November 21

बीजेपी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी का कांग्रेस पर करारा हमला, कहा- राहुल गांधी और साथी घूमेंगे ‘बैचलर ऑफ डिफीट’ का बोर्ड लेकर

नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया पर विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। नकवी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि कांग्रेस और उसके नेता बार-बार चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हैं, लेकिन उनका यह प्रयास हमेशा असफल रहता है।

‘बैचलर ऑफ डिफीट’ का मजाक:
नकवी ने कहा कि राहुल गांधी और उनके साथी अब राजनीति में ‘बैचलर ऑफ डिफीट’ बनकर घूमेंगे। उन्होंने कहा, “अभी तक मैंने बैचलर ऑफ आर्ट, बैचलर ऑफ कॉमर्स और बैचलर ऑफ साइंस के बारे में सुना, लेकिन विपक्ष लगातार ‘बैचलर ऑफ डिफीट’ बनते जा रहे हैं। ऐसे लोग किसी भी पाठशाला में पास नहीं हो पाएंगे।”

एसआईआर प्रक्रिया का बचाव:
उन्होंने एसआईआर (Systematic Information Review) प्रक्रिया पर विपक्ष के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची को शुद्ध करने और वैध व अवैध मतदाताओं की समीक्षा के लिए है। नकवी ने कहा कि यह पहली बार नहीं हो रही है और हर मुद्दे पर भ्रम फैलाने की कोशिश करने वाले विपक्षी नेता अंततः परास्त होंगे।

कांग्रेस की आंतरिक कमजोरी:
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कर्नाटक और अन्य राज्यों में कांग्रेस की ‘पैराशूट पॉलिटिक्स’ बार-बार फेल हो रही है। उन्होंने कांग्रेस की नेतृत्व क्षमता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी की ‘ब्रेनलेस लीडरशिप’ अब पार्टी की बची हुई जमीन भी खत्म कर रही है। उन्होंने कांग्रेस को ‘बेसलेस’ और उसकी लीडरशिप को ‘ब्रेनलेस’ बताते हुए कहा कि विपक्ष लगातार परास्त होगा।

निष्कर्ष:
भाजपा प्रवक्ता ने साफ कर दिया कि एसआईआर प्रक्रिया को लेकर विपक्ष की राजनीति निराधार है और जनता के सामने इसका कोई असर नहीं होगा। नकवी के तंज से स्पष्ट है कि भाजपा चुनावी माहौल में विपक्ष पर लगातार दबाव बनाए रखने की रणनीति पर कायम है।

Leave a Reply