
हाथरस: यूपी के हाथरस में तैनात एक सिपाही ऑनलाइन ठगों के जाल में फंस गया, जहां उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर चार लाख रुपये ठग लिए गए। फेसबुक मैसेंजर पर एक महिला ने खुद को सुप्रीम कोर्ट की जज बताकर सिपाही को तीन महीने तक झांसा दिया।
ऑनलाइन दोस्ती का जाल:
सिपाही के अनुसार, फरवरी 2025 में फेसबुक पर उसे आरोही नाम की युवती ने मैसेज किया। उसने दावा किया कि वह सुप्रीम कोर्ट में जज है और पहले दिल्ली पुलिस में भी तैनात रही। सिपाही इस झांसे में आ गया और तीन महीने तक ठगों के जाल में फंसा रहा।
होटल में बंधक बनाकर की ठगी:
20 फरवरी को सिपाही को आगरा बुलाया गया, जहां आरोही के कथित भाई रूपा ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद उसे भरतपुर के होटल में ले जाकर 15 दिन तक बंधक बनाया गया। इस दौरान सिपाही की अश्लील वीडियो बनाई गई और धमकी देकर दो लाख रुपये नकद तथा दो लाख रुपये का सामान ठग लिया गया।
ठगों की पहचान:
सिपाही ने 14 नवंबर को सदर कोतवाली में रूपा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि पूरे घटनाक्रम में युवती आरोही से किसी भी मुलाकात नहीं हुई, अंदेशा है कि रूपा ही आरोही बनकर सिपाही से संपर्क कर रहा था।
पुलिस की कार्रवाई:
सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने बताया कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है।
यह मामला ऑनलाइन ठगी और जालसाजी की गंभीर चेतावनी के रूप में सामने आया है, जिसमें किसी भी सरकारी पद का नाम देकर लोगों को फंसाया जा रहा है।