Tuesday, November 4

इंदौर में बसों की सघन जांच मुहिम जारी

इंदौर, 03 नवम्बर। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कलेक्टर श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में शहर में संचालित यात्री, स्कूली एवं अन्य बसों की सघन जांच मुहिम चल रही है। इस विशेष अभियान में बसों के इमरजेंसी एग्जिट, फायर सेफ्टी सिस्टम तथा आपातकालीन निकास व्यवस्था की बारीकी से जांच की गई।

कार्यवाही के दौरान 11 वाहनों में अनियमितताएं पाई गईं, जिनमें से एक बस को जप्त किया गया तथा 10 वाहनों से 80 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया।

आरटीओ टीम ने यह कार्रवाई रेडिसन चौराहा और लवकुश चौराहा पर की, जहां मुख्य रूप से इंटरसिटी और इंटरस्टेट बसों की जांच की गई। एक बस बिना परमिट संचालित पाई गई, जिसे जब्त किया गया। साथ ही अन्य बसों में यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी कई कमियां मिलने पर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

अभियान के दौरान बस चालकों और परिचालकों को भी समझाइश दी गई कि वे वाहनों में किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ न रखें। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि जिस प्रकार हवाई यात्रा में यात्रियों को आपात स्थिति में सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जाती है, उसी प्रकार बसों में भी सवारियों को इमरजेंसी एग्जिट, फायर सेफ्टी उपकरणों, एवं कांच तोड़ने हेतु उपलब्ध हैमर के उपयोग की जानकारी दी जाए।

यह विशेष जांच मुहिम सड़क सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए आगामी दिनों तक जारी रहेगी।

(संवाददाता – इंदौर)

Leave a Reply