
सहारनपुर: जिले के चुनहेटी गांव के प्राथमिक विद्यालय में सातवीं कक्षा के छात्र के साथ हुई बर्बर मारपीट ने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया है। आरोप है कि एक मामूली सी बात पर शिक्षिका ने छात्र को इतना पीटा कि वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि शिक्षा विभाग ने भी घटना की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर दी है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
घटना 10 नवंबर की दोपहर भोजन अवकाश के दौरान हुई। बच्चे मैदान में फुटबॉल खेल रहे थे, इसी दौरान गेंद गलती से शिक्षिका के बेटे से टकरा गई। परिजनों के अनुसार, इतनी सी बात पर शिक्षिका आगबबूला हो गईं और छात्र को पकड़कर पहले उसका गला दबाया, फिर कई थप्पड़ मारे। आरोप है कि इसके बाद शिक्षिका बच्चे को घसीटते हुए एक कमरे में बंद कर गईं, जहां उसे न पानी दिया गया, न किसी को उसकी जानकारी लेने दी।
बेहोश होकर गिर पड़ा छात्र
पीड़ित छात्र के भाई अनीस ने बताया कि शिक्षक की बेरहमी से बच्चा बेहोश हो गया था। होश में आने पर वह किसी तरह लड़खड़ाते हुए घर पहुंचा। परिजनों ने उसके चेहरे व गले पर गंभीर चोटों के निशान देखे तो दंग रह गए। जब बच्चे से उसकी हालत के बारे में पूछा गया, तो उसने पूरी कहानी बताई। इसके बाद परिवार पुलिस चौकी पहुंचा और शिक्षिका के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की।
शिक्षा विभाग हरकत में, जांच समिति गठित
मामले की जानकारी मिलते ही बलियाखेड़ी ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) सुरेश त्यागी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। साथ ही, पूरे प्रकरण की तथ्यात्मक जांच के लिए विशेष समिति गठित कर दी गई है, जो दोष तय करके कार्रवाई की अनुशंसा करेगी।
ग्रामीणों में भारी आक्रोश
घटना से ग्रामीणों में गहरा असंतोष है। उनका कहना है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों के साथ अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे गरीब परिवारों में भय का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषी शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और बच्चे का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया जा रहा है।