Thursday, November 20

सिवनी में रेत खदान पर वर्चस्व को लेकर ठेकेदारों में फायरिंग, निर्दोष युवक गंभीर, नागपुर रेफर

सिवनी। जिले के उगली थाना क्षेत्र के इमलीटोला में बुधवार दोपहर रेत खदान को लेकर चल रहा विवाद अचानक खूनी संघर्ष में बदल गया। दो ठेकेदारों के गुटों के बीच हुई फायरिंग की चपेट में एक निर्दोष युवक विकास पटले आ गया, जो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे देर रात नागपुर रेफर किया गया।

विवाद के दौरान अचानक चली गोली, युवक बना शिकार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विकास पटले का विवाद से कोई लेना-देना नहीं था। वह पास ही मौजूद था कि अचानक चली गोली उसे जा लगी। गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

ग्रामीणों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि गोली शरीर के संवेदनशील हिस्से के पास लगी है और स्थिति गंभीर है। परिजन बदहवास हालत में अस्पताल पहुंचे।

रेत खदान के ठेके पर कब्जे की लड़ाई बनी वजह

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि इमलीटोला क्षेत्र में नई रेत खदान शुरू होने को लेकर दो ठेकेदारों के गुटों में कई दिनों से तनाव चल रहा था। बुधवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आए, बहस बढ़ी और मामला सीधे गोलीबारी तक पहुंच गया। किसने पहले गोली चलाई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, कई संदिग्ध हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही उगली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी। थाना प्रभारी सदानंद गोदेवार ने बताया कि कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने घटनास्थल से संदिग्ध वाहन, दस्तावेज और रेत खदान से संबंधित सामग्री भी जब्त की है। हथियार की पहचान और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

इलाके में तनाव, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

फायरिंग की खबर फैलते ही इमलीटोला और आसपास के गांवों में तनाव फैल गया। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में सक्रिय रेत माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और अवैध खनन पर तत्काल रोक लगे।

Leave a Reply