Monday, November 3

घर के बाथरूम से आ रही थी अजीब आवाजें, दरवाज़ा खोलते ही उड़े महिला के होश — फन फैलाए बैठा था ज़हरीला कोबरा

फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक बार फिर कोबरा सांप निकलने का मामला सामने आया है। इस बार यह खतरनाक सांप एक घर के बाथरूम के अंदर मिला, जिससे पूरे परिवार में हड़कंप मच गया।

मामला भट्टूकलां क्षेत्र का है, जहां रविवार सुबह एक घर से बाथरूम के अंदर से अजीब-अजीब आवाजें आने लगीं। घर की महिला ने जब दरवाज़ा खोला तो उसके होश उड़ गए — बाथरूम के कोने में फन फैलाए एक कोबरा बैठा था। महिला को देखते ही सांप ने फुफकारना शुरू कर दिया, जिससे पूरा परिवार दहशत में आ गया। परिजनों ने तुरंत बाथरूम का दरवाज़ा बंद किया और सांप पकड़ने वाले स्नेक कैचर पवन जोगपाल को फोन किया।

स्नेक मैन पवन जोगपाल ने किया रेस्क्यू

सूचना मिलते ही पवन जोगपाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सांप बाथरूम में रखी पाटड़ी के नीचे छिपा हुआ था। जैसे ही उन्होंने उसे हटाया, कोबरा ने फन फैला लिया और फुफकारने लगा। थोड़ी सावधानी और कुशलता के साथ पवन ने उसे अपनी स्टिक की मदद से पकड़ा और सुरक्षित रूप से बाथरूम से बाहर निकाला। बाद में सांप को थैले में डालकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।

3 फुट लंबा ज़हरीला कोबरा निकला

पवन जोगपाल ने बताया कि यह लगभग 3 फुट लंबा इंडियन स्पेक्टेकल कोबरा था, जिसे स्थानीय भाषा में ‘पदम सांप’ भी कहा जाता है। उन्होंने बताया कि कोबरा सांप बेहद जहरीला और गुस्सैल स्वभाव का होता है। खतरा महसूस होते ही यह फन फैलाकर सीधा खड़ा हो जाता है और तेज़ फुफकारने लगता है। इसके फन पर चश्मे जैसी आकृति होती है, जिससे इसे ‘स्पेक्टेकल कोबरा’ कहा जाता है।

गर्माहट की तलाश में घरों में घुस आते हैं सांप

विशेषज्ञ पवन जोगपाल ने बताया कि सर्दियों की शुरुआत में गर्म जगहों की तलाश में सांप घरों में घुस आते हैं। ऐसे में लोगों को चाहिए कि घर के कोनों, बाथरूम और स्टोर रूम में सफाई रखें और किसी अजीब आवाज़ या हरकत को नज़रअंदाज़ न करें।

स्थानीय लोगों ने पवन जोगपाल की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि अगर समय पर सांप को नहीं पकड़ा जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि किसी भी सांप को खुद पकड़ने की कोशिश न करें और तुरंत प्रमाणित स्नेक कैचर या वन विभाग को सूचित करें।

Leave a Reply