Thursday, November 20

मशरूम से चॉकलेट, रसगुल्ला और कैंडी… झांसी के प्रवीन वर्मा के नवाचार को योगी सरकार से मिली फंडिंग

झांसी। नवाचार की मिसाल बन चुके झांसी जिले के युवा उद्यमी प्रवीन वर्मा ने मशरूम से अनोखे उत्पाद बनाकर एक नई दिशा दिखाई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके स्टार्टअप को सराहते हुए 11 लाख रुपये की फंडिंग मंजूर की है, जिसमें से 4.5 लाख रुपये की पहली किस्त जारी भी कर दी गई है।

10 साल की मेहनत ने बदली तस्वीर

कोछाभांवर निवासी प्रवीन पिछले एक दशक से मशरूम उत्पादन, रिसर्च और प्रशिक्षण के क्षेत्र में सक्रिय हैं।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से कृषि में एमएससी और पूसा

Leave a Reply