
नई दिल्ली, 19 नवंबर 2025: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया है। जैसे ही अनमोल भारत पहुंचे, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी।
अनमोल का आतंकवादी-सिंडिकेट से संबंध:
जाँच में पता चला है कि अनमोल अपने भाई लॉरेंस और घोषित आतंकवादी गोल्डी बरार के साथ मिलकर 2020-2023 के बीच भारत में कई आतंकवादी और आपराधिक घटनाओं में सक्रिय था। अमेरिका से ही उसने लॉरेंस गैंग के लिए सिंडिकेट चलाया और बड़े अपराधों को अंजाम देने के लिए गुर्गों का इस्तेमाल किया।
मुख्य आरोप और मामले:
अनमोल अन्य गैंगस्टरों के साथ विदेश से जबरन वसूली और आपराधिक गतिविधियों में शामिल था। उसके खिलाफ भारत में 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। विशेष रूप से, वह बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और अप्रैल 2024 में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास पर हुई गोलीबारी से भी जुड़ा है। इसके अलावा, पंजाब के चर्चित गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से भी उसका नाम जोड़ा गया है।
फरार से प्रत्यर्पण तक का सफर:
पंजाब निवासी अनमोल बिश्नोई जाली पासपोर्ट के सहारे नेपाल होते हुए भारत से भागा था। इसके बाद दुबई और केन्या होते हुए अमेरिका पहुंचा। नवंबर 2024 में अमेरिका में हिरासत में लिया गया और अब उसे भारत प्रत्यर्पित किया गया है। NIA ने उसके खिलाफ मार्च 2023 में आरोपपत्र दाखिल किया था और उसके नेटवर्क पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
अंतरराष्ट्रीय जाल और कार्रवाई:
एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि अनमोल के गिरफ्तारी के बाद अब पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। इसके तहत अन्य अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और संभावित सहयोगियों की भी पहचान की जा रही है। एजेंसी ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।