
कानपुर, 19 नवंबर 2025: कानपुर देहात में एक दुष्कर्म के आरोपी सिपाही की शादी की तैयारी के बीच पुलिस ने गेस्ट हाउस में छापा मारा, लेकिन आरोपी मौके से दुल्हन और परिजनों के साथ फरार हो गया।
घटना का क्रम:
कानपुर देहात के रूरा का रहने वाला सिपाही सचिन यादव आठ महीने पहले फेसबुक के जरिए एक लॉ छात्रा से जुड़ा। आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर छात्रा का छह महीने तक शारीरिक शोषण किया। जब शादी से इनकार किया गया, तो पीड़िता ने मई 2025 में अकबरपुर थाने में सचिन के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया।
इसके बाद आरोपी ने धमकियां और समझौते का प्रस्ताव दिया, लेकिन छात्रा और उसके परिवार ने दबाव में नहीं आने का फैसला किया। चार दिन के अंदर शादी का समझौता तय हुआ, लेकिन दो दिन बाद ही आरोपी फरार हो गया।
पुलिस ने किया छापा
छात्रा को जानकारी मिली कि आरोपी गेस्ट हाउस में शादी करने वाला है। अकबरपुर पुलिस और चकेरी थाने की टीम के साथ वह वहां पहुंची, लेकिन आरोपी पहले ही फरार हो चुका था। मौके पर केवल शादी की तैयारियां ही मिलीं।
कोयला नगर चौकी प्रभारी राष्ट्रदीप सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पहले ही कोर्ट से गैर-जमानती वारंट जारी हो चुका है। पुलिस अब आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार तलाश में है।