Saturday, December 20

कांग्रेस क्यों बार-बार हार रही है चुनाव? अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने बताए 3 बड़े कारण

बिहार में महागठबंधन की हार और कांग्रेस की घटती सीटों ने पार्टी में सवालों के घेरे को और तंग कर दिया है। 19 सीटों से घटकर सिर्फ 6 सीटों तक सिमटने के बाद कांग्रेस के कई नेता अब खुलेआम आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच दिवंगत कांग्रेसी नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने पार्टी के प्रदर्शन पर तीखा प्रहार किया है।

This slideshow requires JavaScript.

मुमताज पटेल ने कहा कि कांग्रेस देश में 20 प्रतिशत वोट शेयर होने के बावजूद लगातार चुनाव क्यों हार रही है, इसका कारण पार्टी का कुछ लोगों के हाथों में केंद्रित होना है। उनके मुताबिक, जमीनी हकीकत से कटे नेता और पुराने फंडे से काम करने की प्रवृत्ति पार्टी को बार-बार हार का सामना करने पर मजबूर कर रही है।

1. जमीन से कटे नेता जिम्मेदार
मुमताज पटेल ने कहा कि पार्टी अब उसी तरह काम नहीं कर सकती जैसे 20-30 साल पहले करती थी। विरोधी दलों की रणनीतियों में बदलाव के बावजूद कांग्रेस के कुछ नेता जमीनी हालात से कटे हुए हैं। यही वजह है कि पार्टी बार-बार हारती रही है। मुमताज ने चेतावनी दी कि ऐसे नेताओं को पुरस्कृत करना पार्टी की बर्बादी की ओर ले जा रहा है।

2. गलत सलाहकारों से घिरे राहुल गांधी
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को कौन सलाह दे रहा है, यह स्पष्ट नहीं है। पुराने समय में अहमद पटेल के मार्गदर्शन में कांग्रेस मजबूत स्थिति में थी, गठबंधन मजबूत थे और सभी दलों में आपसी सम्मान था। आज की स्थिति इसके विपरीत है और रणनीति बदलने की जरूरत है।

3. पुराने फंडे से मोदी का मुकाबला करना
मुमताज ने बताया कि कांग्रेस के पास देशभर में मजबूत वोट बैंक मौजूद है, लेकिन इसे सही दिशा में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा। पुराने फंडे और रणनीति के कारण पार्टी आधुनिक राजनीतिक परिदृश्य में प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रही। उनके अनुसार, पार्टी में बड़े बदलाव और कार्यशैली में सुधार जरूरी है।

बिहार चुनाव में इंडिया गठबंधन को कुल 35 सीटें मिलीं, जिसमें कांग्रेस की हिस्सेदारी 19 से घटकर 6 सीटें रह गई। इस हार ने पार्टी में आत्मविश्लेषण की जरूरत को और बढ़ा दिया है।

Leave a Reply