
पटना/नई दिल्ली, 19 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लगता दिख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद मंत्रियों में से एक, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
आज एनडीए विधायक दल की बैठक में नेता का औपचारिक चुनाव किया जाएगा।
“सीएम तो नीतीश ही होंगे”—गिरिराज सिंह
नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में हिस्सा लेने के बाद गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा—
“पता नहीं यह भ्रम क्यों फैलाया जा रहा है। प्रक्रिया के अनुसार बैठकें होंगी—बीजेपी की अलग, जेडीयू की अलग और एनडीए के सहयोगी दलों की अलग। इसके बाद विधायक दल का नेता चुना जाएगा। मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे।”
गिरिराज के इस बयान के बाद भाजपा-जेडीयू खेमों में चल रही चर्चाओं और कयासों पर एक तरह से मोहर लग गई है।
रॉबर्ट वाड्रा पर भी साधा निशाना
चुनावी नतीजों पर रॉबर्ट वाड्रा द्वारा उठाए गए सवालों पर गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा—
“रॉबर्ट वाड्रा किसी के दामाद हो सकते हैं, लेकिन अब जमाना उनका नहीं है। लोकतंत्र रानी के पेट से पैदा नहीं होता। यही कारण है कि युवराज को जनता ने नकार दिया है। मुख्यमंत्री वही बनते हैं जिन्हें जनता चुनती है।”
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में बोले—’टेक्सटाइल को 300% फायदा’
गिरिराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में शिरकत करते हुए बताया कि जीएसटी दरों में कमी का बड़ा लाभ टेक्सटाइल, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट सेक्टर को मिला है।
उन्होंने कहा—
“मोदी सरकार के आने के बाद निर्यात में दोगुनी वृद्धि हुई है। देश की कलाकृतियों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने के लिए नई तकनीक और नए व्यापार मॉडल पर काम हो रहा है। एक लाख करोड़ रुपये के एक्सपोर्ट लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्पष्ट रोडमैप तैयार है।”