
मुंबई: आदित्य धर के निर्देशन में बन रही इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ का ट्रेलर 18 नवंबर को रिलीज़ हो गया। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ 20 साल छोटी सारा अर्जुन रोमांटिक लहजे में नजर आएंगी। ट्रेलर में रणवीर और सारा की रोमांटिक झलकियों ने दर्शकों का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर उम्र के अंतर को लेकर बहस छिड़ गई।
रणवीर ने सारा की तारीफों के पुल बांधे
रणवीर सिंह ने ट्रेलर लॉन्च पर कहा कि सारा अर्जुन एक अद्भुत प्रतिभा की धनी हैं और उनके लिए काम करना उनके लिए लकी अनुभव रहा। उन्होंने सारा की तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस डकोटा फैनिंग से करते हुए कहा, “कुछ लोग बिल्कुल प्रतिभाशाली बच्चे की तरह होते हैं। सारा ने हजारों कैंडिडेट्स को पछाड़कर ये रोल हासिल किया है।”
रणवीर ने आगे कहा, “ऐसा लगता है जैसे आप इस काम के लिए जन्मी हैं। आपने मुझे खुद को बेहतर दिखाने में मदद की और इसके लिए मैं दिल से आभारी हूं। अब समय आ गया है जब दुनिया आपको बड़े मंच पर देखेगी।”
फिल्म की बाकी कास्ट और कहानी
‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह और सारा के अलावा अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त जैसे स्टार्स भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच कड़वे रिश्तों और इतिहास के कुछ काले पन्नों पर आधारित एक्शन थ्रिलर है।
रिलीज डेट
फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।