
बॉलीवुड एक्टर अहान शेट्टी इस समय फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। अनुराग सिंह निर्देशित इस फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते में ही 224.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में अहान ने लेफ्टिनेंट कमांडर महेंद्र सिंह रावत का किरदार निभाया है।
हालांकि, अहान को अपनी डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ के बाद चार साल तक कोई दूसरी फिल्म करने की इजाजत नहीं थी। उन्होंने मीडिया को बताया कि वह साजिद नाडियाडवाला के ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट में बंधे हुए थे, इसलिए उन्हें 4 साल तक फिल्में साइन करने की छूट नहीं थी।
अहान ने कहा, “‘तड़प’ फ्लॉप रही थी, लोगों ने इसे कमाई के मामले में अच्छा नहीं माना, लेकिन हमने प्रॉफिट कमाया। इस बीच मेरे पास कई ऑफर आए, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट की वजह से मैं उन्हें साइन नहीं कर सकता था।”
‘बॉर्डर 2’ कैसे मिली अहान को?
अहान ने बताया कि जेपी दत्ता और उनकी बेटी निधि दत्ता उनके घर डिनर पर आए थे और उन्होंने फिल्म में काम करने का ऑफर दिया। अहान ने कुछ समय सोचने के बाद इसका हिस्सा बनने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि चार साल से कुछ नहीं करने के बाद यह फिल्म उनके लिए बहुत मायने रखती है।
पिछली फिल्मों का जिक्र
अहान की पहली फिल्म ‘तड़प’ 2021 में रिलीज हुई थी। इसका भारत में नेट कलेक्शन 26.91 करोड़ रुपये और ग्रॉस कलेक्शन 32.04 करोड़ रुपये था। वर्ल्डवाइड कमाई 34.86 करोड़ रुपये रही। इसके बाद उनकी फिल्म ‘सनकी’ पूजा हेगड़े के साथ बननी थी, जिसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था, लेकिन यह डिब्बाबंद हो गई और रिलीज नहीं हुई। इसके बाद अहान की तीसरी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सुपरहिट साबित हुई।