Saturday, January 31

‘हमारी तरक्की के लिए भारत बड़ा मौका…’ चीन में 38% ग्रोथ के बाद भी Apple की नजरें भारत पर, मुंबई में खोलेगा नया स्टोर

नई दिल्ली: Apple ने आईफोन, मैकबुक और आईपैड से रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है, और कंपनी के CEO टिम कुक ने भारत को ग्रोथ का बड़ा अवसर बताया है। उनका बयान उस समय आया है, जब चीन में Apple की बिक्री 38% बढ़कर 25.5 अरब डॉलर तक पहुंच गई है।

This slideshow requires JavaScript.

डबल-डिजिट ग्रोथ और भारत का महत्व

Apple ने दिसंबर 2025 तक 144 अरब डॉलर का ग्लोबल रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 16% अधिक है। टिम कुक के मुताबिक, भारत में कंपनी ने “मजबूत” डबल-डिजिट बढ़ोतरी दर्ज की है। भारतीय बाजार में Apple की हिस्सेदारी अभी मामूली है, लेकिन कुक का मानना है कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन और चौथा सबसे बड़ा कंप्यूटर बाजार है, इसलिए कंपनी के लिए यहां भविष्य में बड़ी संभावनाएं हैं।

सर्विसेज और उत्पादों से बढ़ी कमाई

टिम कुक ने बताया कि आईफोन, मैक और आईपैड पर तिमाही कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए गए हैं। इसके साथ ही Apple सर्विसेज से भी अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू हासिल हुआ। उन्होंने कहा, “भारत में यह एक शानदार तिमाही ग्रोथ रही और हमें यहां जो दिख रहा है, वह बहुत सकारात्मक है।”

मुंबई में नया स्टोर

Apple भारत में रिटेल विस्तार जारी रखेगी और मुंबई में नया स्टोर खोलेगी, जो कंपनी का छठा आउटलेट होगा। टिम कुक ने बताया कि दिसंबर में कंपनी ने भारत में पांचवां स्टोर खोला था और जल्द ही मुंबई में एक और स्टोर के साथ अपनी उपस्थिति बढ़ाएगी।

Apple की इस रणनीति से स्पष्ट है कि चीन में बढ़ोतरी के बावजूद कंपनी का ध्यान भारत की तेजी से बढ़ती डिजिटल और स्मार्टफोन मार्केट पर बना हुआ है।

Leave a Reply