Saturday, January 31

ChatGPT Translate लॉन्च, अनुवाद अब आपकी जरूरत के हिसाब से होगा – गूगल Translate से क्या अलग?

नई दिल्ली: ओपनएआई ने हाल ही में ChatGPT Translate टूल लॉन्च कर दिया है। यह टूल लगभग 50 भाषाओं में अनुवाद करने में सक्षम है और खास बात यह है कि यह यूजर की जरूरत के अनुसार अनुवाद को कस्टमाइज कर सकता है। इसका मतलब है कि आप किसी आर्टिकल को बिजनेस के लिए फॉर्मल ट्रांसलेट करवा सकते हैं, वहीं बच्चों के लिए इसे आसान भाषा में भी तैयार करवा सकते हैं।

This slideshow requires JavaScript.

गूगल ट्रांसलेट जैसा इंटरफेस

ChatGPT Translate का इंटरफेस गूगल ट्रांसलेट जैसा ही है। इसमें दो बॉक्स दिए गए हैंएक में कंटेंट डालना होगा और दूसरे में भाषा का चयन करना होगा, जिसमें आप अनुवाद चाहते हैं। हालांकि पहले से ChatGPT में ट्रांसलेशन सुविधा थी, लेकिन अब इसे अलग प्रोडक्ट के रूप में पेश किया गया है। यह टूल वेब और मोबाइल दोनों पर काम करता है

भारतीय भाषाओं में सपोर्ट

ChatGPT Translate वर्तमान में प्रमुख भारतीय भाषाओं जैसे हिंदी, मराठी, पंजाबी, गुजराती, तमिल, तेलुगु और उर्दू का सपोर्ट करता है। यानी अब यह लगभग सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में अनुवाद की सुविधा देगा।

ChatGPT Translate vs Google Translate

इस नए टूल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप अनुवाद को अपनी जरूरत के अनुसार बदल सकते हैं गूगल ट्रांसलेट में एक बार जो अनुवाद हो जाता है, उसे बदला नहीं जा सकता। वहीं ChatGPT Translate में आप एआई से कह सकते हैं कि अनुवाद किस अंदाज में बदला जाए। यह फीचर भविष् की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिसका मकसद किसी जानकारी को सिर्फ अनुवाद की शक्ल में पेश करने के बजाय सुलभ और समझने योग्य बातचीत में बदलना है।

इसके अलावा, ChatGPT Translate में टेक्स्ट, इमेज और वॉइस ट्रांसलेशन की सुविधा देने की बात कही गई है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक इमेज ट्रांसलेशन फीचर काम करता हुआ नहीं दिखा, लेकिन इसे आने वाले दिनों में उपलब्ध कराया जा सकता है।

ओपनएआई का यह नया टूल भारतीय भाषाओं में डिजिटल अंतर को कम करने और अनुवाद को स्मार्ट, आसान और यूजर फ्रेंडली बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply