
पटना।
बिहार कैडर के दो वरिष्ठ और चर्चित आईपीएस अधिकारियों—आईजी दलजीत सिंह और डीआईजी राजीव मिश्रा—को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। बिहार सरकार के गृह विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी। आदेश के अनुसार, आईजी दलजीत सिंह को सीमा सुरक्षा बल (BSF) और डीआईजी राजीव मिश्रा को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात किया गया है।
गृह विभाग ने राजीव मिश्रा को निर्देश दिया है कि वे सीआईएसएफ में योगदान कर इसकी सूचना राज्य सरकार को दें। दोनों अधिकारियों की तैनाती को केंद्र सरकार द्वारा उनके अनुभव और कार्यकुशलता पर भरोसे के रूप में देखा जा रहा है।
BSF में आईजी की जिम्मेदारी संभालेंगे दलजीत सिंह
2007 बैच के आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह को बीएसएफ में पुलिस महानिरीक्षक (IG) के पद पर नियुक्त किया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से पहले वे बिहार पुलिस के अपराध अनुसंधान विभाग (CID) में आईजी के रूप में कार्यरत थे। संगठित अपराध और गंभीर मामलों की जांच में उनका लंबा अनुभव रहा है। अब उन्हें देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा से जुड़ी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
CISF में DIG पद पर जाएंगे राजीव मिश्रा
वहीं, 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव मिश्रा को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) के पद पर भेजा गया है। वे वर्तमान में बिहार के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) में डीआईजी के रूप में सेवाएं दे रहे थे। एटीएस जैसे संवेदनशील विभाग में उनके कार्यकाल को काफी अहम माना जाता है।
राजीव मिश्रा इससे पहले पटना के एसपी भी रह चुके हैं। उनके कार्यकाल के दौरान राजधानी में अपराध दर में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई थी, जिसके चलते वे सरकार और पुलिस मुख्यालय की नजर में आए थे। अब उनका अनुभव सीआईएसएफ के तहत देश के प्रमुख औद्योगिक और सामरिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में उपयोग किया जाएगा।