Saturday, January 31

आकाश अंबानी की साली दीया मेहता फैशनिस्टा से कम नहीं, शॉर्ट्स और गाउन लुक में छाईं

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मुकेश अंबानी के परिवार की लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में कौन नहीं जानता। घर की महिलाएं हमेशा स्टाइलिश और सजी-धजी नजर आती हैं। अब इस परिवार में फैशन की छाप दिखाते हुए श्लोका अंबानी की बहन दीया मेहता ने अपने तीन अलग-अलग स्टाइलिश लुक्स से फैशन प्रेमियों का ध्यान खींचा है।

 

फॉर्मल लुक में दीया का ट्विस्ट

दीया ने ग्रे कलर के फॉर्मल आउटफिट को बेस्ट स्टाइलिंग के साथ प्रस्तुत किया। उन्होंने वेस्ट की जगह कॉर्सेट स्टाइल टॉप पहना, जिसमें हॉल्टर नेकलाइन और प्लीटेड डीटेलिंग थी। टॉप के नीचे लटकती टाई ने उनके नेक एरिया को खास अंदाज दिया। इसके साथ मैचिंग ट्राउजर और ऑफ-व्हाइट फर जैकेट का कॉम्बिनेशन उन्हें क्लासी और कूल लुक दे रहा था। जैकेट पर कढ़ाई की गई तितली और कीड़े डिज़ाइन और डायमंड जूलरी ने लुक में चार चाँद लगा दिए।

 

फ्लोरल एम्बेलिश्ड गाउन में छाईं दीया

अपने दूसरे लुक में दीया ने फ्लोरल एम्बेलिश्ड गाउन पहना। गाउन के अपर पोर्शन को कॉर्सेट की तरह डिज़ाइन किया गया था, जबकि स्कर्ट को शीयर फैब्रिक और रंग-बिरंगे फूलों के साथ सजाया गया था। पिंक, येलो, ब्लू, पर्पल और ग्रीन कलर के फ्लोरल मोटिफ्स और सेक्विन सितारों ने लुक में ड्रामा और शिमरी टच जोड़ा। इसके साथ हसीना ने कोई भारी जूलरी नहीं पहनी, बस बीट्स वाला ब्रेसलेट लुक को कंप्लीट कर रहा था।

 

शॉर्ट्स और ओवरकोट लुक भी कमाल

तीसरे लुक में दीया ने वाइट रिप्ड शॉर्ट्स के साथ ओवरकोट और ऑरेंज कार्डिगन पहना। कार्डिगन पर बटन डीटेलिंग और कलरफुल फ्लोरल कढ़ाई लुक को आकर्षक बना रही थी। साथ में वाइट हाइनेक लेयर और एनिमल प्रिंट बूट्स ने उनके अंदाज में फंकी टच जोड़ा।

 

दीया मेहता ने साबित कर दिया कि फैशन सिर्फ दिखाने के लिए नहीं, बल्कि स्टाइलिंग और छोटे-छोटे डिटेल्स से भी आपकी पहचान बनती है। उनके तीनों लुक्स में फॉर्मल, ग्लैम और कूल वाइब्स का परफेक्ट मेल देखने को मिला।

 

(फोटो साभार: इंस्टाग्राम @dmjatia)

 

Leave a Reply