
फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने मुंबई के पश्चिमी इलाकों में 30 जनवरी की रात करीब एक घंटे बिजली न होने पर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने एक्स (X) हैंडल पर कई ट्वीट कर इस स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
संजय गुप्ता की प्रतिक्रिया
संजय गुप्ता ने पहले ट्वीट में लिखा, “आधं घंटे हो गए हैं और वर्सोवा में पूरी तरह से बिजली नहीं है। किसी को कोई आइडिया है कि ऐसा क्यों हुआ और ये कब तक रहेगा?” इसके कुछ देर बाद उन्होंने कहा, “मुंबई के बाहर जितने घर हैं, उनमें इनवर्टर, जेनेरटर की सुविधा है। मेरे पास कुछ नहीं है। अब इस तरह की इमरजेंसी के लिए मैं सबसे पहले इनवर्टर बल्ब ऑर्डर करूंगा।”
बाद में उन्होंने 8:45 बजे पोस्ट किया, “एक घंटे के पावर कट ने औकात बता दी। कल्पना कीजिए कि ऐसा बड़े शहरों में तो होता होगा। छोटे शहरों की तो बात ही छोड़ दो। हम मुंबईवाले वाकई भाग्यशाली हैं।”
अडानी इलेक्ट्रिसिटी की पुष्टि
अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने 7:54 बजे ट्वीट किया कि “ट्रिपिंग की दिक्कत के कारण मुंबई के पश्चिमी इलाकों में बिजली नहीं है। हमारी टीम इस पर काम कर रही है। असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं।”
कौन हैं संजय गुप्ता?
संजय गुप्ता एक फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर हैं। वे अमेरिकन एक्शन-थ्रिलर और क्राइम फिल्मों के रीमेक के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने ‘कांटे’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’, ‘जज़्बा’, ‘काबिल’, ‘मुंबई सागा’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। उनकी हालिया फिल्में 2024 में आई ‘विस्फोट’ और ‘द मिरांडा ब्रदर्स’ हैं।