Saturday, January 31

पत्नी की तारीफ के लिए चाहिए हिम्मत, शिवराज बोले- ‘मैं भी लिखूंगा किताब’

बीकानेर/भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने बेबाक और मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। राजस्थान के बीकानेर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान उन्होंने मंच से एक ऐसी बात कही, जिसने सबकी महफिल लूट ली। शिवराज ने कहा कि वे जल्द ही अपनी पत्नी पर एक किताब लिखेंगे।

This slideshow requires JavaScript.

किताब से मिली प्रेरणा
दरअसल, यह टिप्पणी केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की पत्नी पर लिखी किताब एक सफर हमसफर के साथ’ की तारीफ करते हुए आई। शिवराज ने मजाकिया अंदाज में कहा, “भाभी जी पर आपने जो किताब लिखी है, उसे मैं अद्भुत घटना मानता हूं। किसी में इतनी हिम्मत नहीं होती कि वह पत्नी की खुलकर तारीफ कर दे, वरना लोग कहने लगते हैं कि ‘ये तो जोरू का गुलाम है।’”

अब मैं भी प्रेरित महसूस कर रहा हूं
शिवराज ने आगे कहा कि मेघवाल के साहस को देखकर अब वे भी प्रेरित महसूस कर रहे हैं। मुस्कुराते हुए उन्होंने मंच से कहा, “अब तो मैं भी एक किताब लिख ही दूंगा। जीवन में धर्मपत्नी का योगदान बहुत बड़ा होता है।

उनकी यह टिप्पणी मंच पर मौजूद लोगों के लिए प्रेरणादायक और मनोरंजक दोनों रही।

 

Leave a Reply