Tuesday, November 18

यूपी में फिर चली ‘तबादला एक्सप्रेस’: तीन अपर पुलिस अधीक्षकों को नई तैनाती, एक का तबादला निरस्त

लखनऊ:
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के कार्यकाल में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है। आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के साथ-साथ अब पुलिस विभाग में भी बड़े स्तर पर बदलाव किए जा रहे हैं। ताजा आदेश में तीन अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जबकि एक अधिकारी का पहले हुआ तबादला निरस्त कर दिया गया है।

आलोक कुमार जायसवाल का तबादला निरस्त

पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड से फतेहगढ़ भेजे गए ASP आलोक कुमार जायसवाल का तबादला अब निरस्त कर दिया गया है। ताजा आदेश के अनुसार, वे अपने वर्तमान पद अपर पुलिस अधीक्षक, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड पर ही बने रहेंगे।

अरुण कुमार सिंह द्वितीय को फतेहगढ़ भेजा गया

उपसेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ के पद पर तैनात ASP अरुण कुमार सिंह द्वितीय का तबादला करते हुए उन्हें फतेहगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक की नई जिम्मेदारी दी गई है। मंगलवार को जारी तबादला सूची में उनका नाम प्रमुख रूप से शामिल रहा।

जितेंद्र कुमार प्रथम की नई तैनाती

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) गोरखपुर से पहले भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड भेजे गए ASP जितेंद्र कुमार प्रथम को अब नई जिम्मेदारी मिली है। उनको उपसेनानायक, 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ नियुक्त किया गया है।

सरकार के संकेत स्पष्ट: प्रशासनिक कसावट जारी

लगातार हो रहे तबादलों से साफ है कि सरकार कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक ढांचे को मजबूत बनाने के लिए तेजी से बदलाव कर रही है। उच्च स्तर पर हो रहे ये फेरबदल आने वाले दिनों में और भी बड़े निर्णयों की तरफ संकेत करते हैं।

Leave a Reply