Saturday, January 31

टिशू पेपर पर बम की धमकी, कुवैत–दिल्ली इंडिगो फ्लाइट अहमदाबाद डायवर्ट

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: कुवैत से दिल्ली आ रही इंडिगो एयरलाइंस की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान को बम की धमकी के बाद एहतियातन अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया। विमान में एक टिशू पेपर पर हाथ से लिखी धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं। हालांकि, जांच में यह धमकी अफवाह निकली।

 

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार सुबह कुवैत से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में क्रू मेंबर्स को एक टिशू पेपर मिला, जिस पर हाईजैक और बम की धमकी लिखी हुई थी। इसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को सूचना दी और सुरक्षा मानकों के तहत विमान को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारा गया।

 

सुबह करीब 6.40 बजे विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई, जिसके बाद उसमें सवार करीब 180 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यात्रियों के सामान की गहन जांच की गई। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस ने विमान की पूरी तलाशी ली, लेकिन अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

 

अधिकारियों ने बताया कि अंतिम सुरक्षा मंजूरी मिलने के बाद फ्लाइट को अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रवाना किए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

 

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

यह पहली घटना नहीं है। दो हफ्ते पहले दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को बोर्डिंग के दौरान सुरक्षा अलर्ट मिलने पर लखनऊ डायवर्ट किया गया था। इसके अलावा, पिछले महीने बम की धमकियों के चलते एक ही दिन में इंडिगो की दो उड़ानों को रोकना पड़ा था।

 

4 दिसंबर को मदीना से हैदराबाद आ रही इंडिगो फ्लाइट को अहमदाबाद में आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी, जब एक यात्री ने बम होने का दावा किया था। वहीं, शारजाह–हैदराबाद रूट की एक अन्य फ्लाइट को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मुंबई डायवर्ट किया गया था।

 

लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं ने हवाई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है, हालांकि एजेंसियों का कहना है कि हर मामले में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से पालन किया जा रहा है।

 

Leave a Reply