Friday, January 30

अरिजीत सिंह से ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने लगाई गुहार, प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास के बीच की मिन्नतें

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

बॉलीवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने हाल ही में प्लेबैक सिंगिंग को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह ऐलान किया कि अब वे कोई नया संगीत असाइनमेंट नहीं लेंगे। उनके इस निर्णय ने इंडस्ट्री और फैन्स में हलचल मचा दी है।

 

‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इस मौके पर अरिजीत से विशेष गुजारिश की है कि वे अपने फैसले पर पुनर्विचार करें और कुछ समय का आराम लेने के बाद फिर से संगीत की दुनिया में लौटें। अनिल शर्मा ने X (पूर्व ट्विटर) पर अरिजीत के गानों ‘तेरा फितूर’ और ‘दिल झूम’ के वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा,

“अरिजीत, सच्चे जीनियस… आपने हमारे लिए सबसे खूबसूरत गाना गाया… चाहे वो ‘जीनियस’ का ‘तेरा फितूर’ हो या ‘गदर 2’ का ‘दिल झूम’।”

 

उन्होंने आगे कहा,

“अभी तो और भी बहुत से गाने मुझको ही नहीं, सारी इंडस्ट्री को, सारी जनता को चाहिए तुमसे… उम्मीद है जल्द वापस आओगे। एक सिंगर का आनंद और जीवन गीत गाना ही है… थोड़ा सा रेस्ट लो, लेकिन हम सभी आपकी वापसी चाहते हैं।”

 

अरिजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,

“हैलो, आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। इतने सालों तक श्रोताओं के रूप में मुझे प्यार देने के लिए धन्यवाद। मुझे ये ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि अब से मैं प्लेबैक वोकलिस्ट के रूप में कोई नया असाइनमेंट नहीं लूंगा। यह पेशा मेरे लिए एक शानदार सफर रहा।”

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनिल शर्मा अब ‘गदर’ फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट पर काम कर रहे हैं और स्क्रिप्ट तैयार कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल और उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा की वापसी की उम्मीद है। इसके अलावा, अनिल शर्मा की एक और फिल्म ‘कोल किंग’ पर भी चर्चा हो रही है, जिसमें सनी देओल की भूमिका संभावित है।

 

Leave a Reply