Friday, January 30

गणतंत्र दिवस पर बच्चों को कागज पर मिड-डे मील परोसने वाले प्रचार्य सस्पेंड, कमिश्नर ने लिया कड़ा एक्शन

मैहर (विशेष संवाददाता): मध्यप्रदेश के मैहर जिले के भटिगवां शासकीय हाई स्कूल में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर बच्चों को थाली की बजाय रद्दी कागज पर मिड-डे मील परोसने का शर्मनाक मामला सामने आया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की।

This slideshow requires JavaScript.

रीवा संभाग के कमिश्नर बी.एस. जामोद ने घोर लापरवाही बरतने वाले स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सतना नियत किया गया है।

जानकारी के अनुसार, घटना के बाद प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने दो दिन की समय सीमा में कोई जवाब नहीं दिया। इस चुप्पी और लापरवाही को देखते हुए कमिश्नर ने निलंबन की कार्रवाई को उचित बताया।

कमिश्नर बी.एस. जामोद ने आदेश में कहा है कि एक संस्था प्रमुख के रहते हुए राष्ट्रीय पर्व पर छात्रों के लिए भोजन की उचित व्यवस्था न करना और रद्दी कागज पर मिड-डे मील परोसना अत्यंत निंदनीय है। उनका यह कृत्य पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही और स्वेच्छाचारिता का द्योतक है।

गौरतलब है कि पिछले साल श्योपुर जिले में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां माध्यमिक स्कूल में बच्चों को थाली की जगह कागज पर भोजन परोसा गया था। उस घटना में भी प्रशासन ने प्राचार्य को निलंबित किया और मिड-डे मील सप्लाई करने वाले स्व-सहायता समूह का टेंडर रद्द कर दिया गया था।

 

Leave a Reply