
पुणे: पुणे जिले में दोस्ती और ईर्ष्या का एक खौफनाक मामला सामने आया है। पुलिस ने 15 साल के तीन लड़कों को उसी उम्र के एक अन्य लड़के की हत्या करने और उसका शव मुथा नदी में फेंकने के आरोप में हिरासत में लिया है। घटना 26 जनवरी 2026 को हुई।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित लड़के की मां ने मंगलवार को उसके घर न लौटने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि पीड़ित लड़का अपनी मां के फोन से सोशल मीडिया अकाउंट चला रहा था। जब उसके भाई ने अकाउंट देखा, तो उसे लगा कि किसी लड़की ने उसे मैसेज भेजा था।
लेकिन जांच में सामने आया कि उस दिन किसी लड़की ने कोई मैसेज नहीं भेजा था। पुलिस को शक हुआ और डिजिटल सबूतों की मदद से पता चला कि एक फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाई गई थी, जिस नाम और फोटो का इस्तेमाल करके पीड़ित लड़के को बहला-फुसलाकर बुलाया गया।
मुख्य आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने और उसके दो दोस्तों ने मिलकर लड़के की हत्या की और शव को नदी में फेंक दिया। हत्या का कारण यह था कि पीड़ित लड़के और लड़की के बीच दोस्ती थी, जिससे आरोपी नाराज था।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने गणतंत्र दिवस के दिन फर्जी प्रोफाइल का इस्तेमाल कर पीड़ित से संपर्क किया और उसे मुथा नदी के किनारे सुनसान जगह पर ले जाकर पत्थरों से पीट–पीटकर हत्या कर दी। मृतक और आरोपियों के कोथरुड में रहने की पुष्टि हुई है। सभी आरोपी स्कूल छोड़ चुके हैं और छोटे-मोटे काम करते थे।
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।