
मुंबई: सहार पुलिस ने अमेरिका की नागरिक महिला अर्जेंटीना एरियनो से कथित तौर पर ठगी करने के आरोप में 50 वर्षीय टैक्सी चालक देशराज यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यादव ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पांच सितारा होटल तक महज 400 मीटर की दूरी तय करने के बदले महिला से 18,000 रुपये (करीब 200 अमेरिकी डॉलर) वसूल लिए।
घटना 12 जनवरी 2026 की बताई जा रही है। महिला हवाई अड्डे से होटल जा रही थी, लेकिन आरोपी ड्राइवर ने उसे सीधे होटल न ले जाकर करीब 20 मिनट तक अंधेरी गलियों में घुमाया। अंततः उसे होटल के सामने उतारा गया और भारी-भरकम किराया वसूल किया गया।
मामला तब उजागर हुआ जब अर्जेंटीना ने 26 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी आपबीती साझा की। उन्होंने टैक्सी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी पोस्ट किया। यह वीडियो वायरल हो गया और लाखों बार देखा गया। पोस्ट के आधार पर पुलिस ने 27 जनवरी को स्वतः संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की और महज तीन घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपायुक्त जोन्-8 मनीष कलवानिया की निगरानी में वरिष्ठ निरीक्षक मनोज चालके और उनकी टीम ने जांच पूरी की। जांच में पता चला कि महिला ने घटना के समय होटल स्टाफ को सूचित नहीं किया था।
देशराज यादव फिलहाल पुलिस हिरासत में है और उसकी टैक्सी जब्त कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कराने के लिए परिवहन विभाग को जानकारी भेज दी है। आरोपी पर धोखाधड़ी और ठगी के आरोप लगे हैं। इस मामले में आरोपी के एक सहयोगी की भूमिका भी सामने आई है, जिसकी तलाश जारी है।