
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल की उपलब्धता पर सवाल खड़ा हो गया है। कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान गिल तीन गेंद खेलने के बाद ही गर्दन में तेज दर्द की वजह से रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। अब उनकी चोट गंभीर मानी जा रही है और उन्हें टीम के साथ गुवाहाटी नहीं भेजने का फैसला लिया गया है।
गर्दन में तेज दर्द, पहनना होगा कॉलर
बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के सूत्रों के अनुसार, शुभमन गिल को अब भी गर्दन में तीव्र दर्द की शिकायत है। डॉक्टरों ने उन्हें अगले कुछ दिनों तक गर्दन का कॉलर पहनने और आराम करने की सलाह दी है।
सूत्र ने बताया कि इस स्थिति में गिल को हवाई यात्रा नहीं करने को कहा गया है, इसलिए वह बुधवार को टीम के साथ गुवाहाटी नहीं जाएंगे।
कुछ दिनों आराम की सलाह, मंगलवार को होगी अंतिम समीक्षा
टीम मैनेजमेंट गिल की रिकवरी पर लगातार नजर रख रहा है।
सूत्र ने कहा, “उन्हें 3-4 दिन आराम करने और यात्रा न करने की सलाह दी गई है। मंगलवार तक उनकी स्थिति पर अंतिम तस्वीर साफ होगी।”
मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मेडिकल टीम गिल की अगली जांच करेगी, जिसके बाद ही फैसला लिया जाएगा।
पहले टेस्ट में गिल की कमी खली
गिल की चोट ने टीम इंडिया को पहले टेस्ट में काफ़ी नुकसान पहुंचाया। उनकी गैरमौजूदगी में भारत 124 रनों का लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रहा और मुकाबला 30 रनों से हार गया।
अगर गिल दूसरे टेस्ट से बाहर होते हैं, तो यह भारत के लिए बड़ी चिंता का विषय होगा।
कौन ले सकता है गिल की जगह?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट के सामने कई विकल्प मौजूद हैं—
- देवदत्त पडिक्कल
- बी. साई सुदर्शन
- नीतीश कुमार रेड्डी (टीम में शामिल किए जा चुके हैं)
हालांकि, प्लेइंग XI में पहले से ही चार बाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूद हैं, ऐसे में टीम प्रबंधन संतुलन बनाए रखने के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश रेड्डी को मौका दे सकता है।
बुधवार को गुवाहाटी रवाना होगी टीम इंडिया
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच शनिवार से गुवाहाटी में शुरू होगा। टीम इंडिया बुधवार को वहां पहुंचेगी, लेकिन कप्तान शुभमन गिल का इस दौरे में शामिल होना अब बेहद मुश्किल लग रहा है।