
इस्लामाबाद/ढाका: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच करीब 14 वर्षों के अंतराल के बाद गुरुवार को सीधी हवाई सेवा बहाल हो गई। बांग्लादेश की राजधानी ढाका से उड़ान भरने वाला विमान कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा, जहां उसका पारंपरिक वॉटर कैनन सल्यूट के साथ स्वागत किया गया।
पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (PAA) के अनुसार, बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की फ्लाइट BG-341 ने रात 8:15 बजे ढाका से उड़ान भरी और रात 11:03 बजे कराची पहुंची। इस उड़ान में करीब 150 यात्री सवार थे।
यात्रियों में शामिल मोहम्मद शाहिद ने समाचार एजेंसी AFP से कहा कि सीधी उड़ान शुरू होने से दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ेगा और खासकर व्यापारिक गतिविधियों को लाभ मिलेगा।
हफ्ते में दो उड़ानें
बांग्लादेश एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि ढाका-कराची के बीच सीधी उड़ानें सप्ताह में दो बार संचालित की जाएंगी। अधिकारियों के अनुसार, इस पहल से दोनों देशों के बीच व्यापार, शैक्षिक आदान-प्रदान और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
राजनीतिक पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि वर्ष 2024 में बांग्लादेश में छात्रों के विरोध प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना सरकार सत्ता से बाहर हो गई थी। इसके बाद बनी अंतरिम सरकार का नेतृत्व मोहम्मद यूनुस ने संभाला। नई सरकार के गठन के बाद बांग्लादेश की विदेश नीति में कुछ बदलाव देखे जा रहे हैं, जिनमें पाकिस्तान के साथ संपर्क बढ़ाने की पहल भी शामिल है।
इससे पहले 2024 में ही कराची और चटगांव बंदरगाह के बीच मालवाहक जहाजों की आवाजाही शुरू की गई थी। साथ ही हाल के महीनों में इलाज के लिए पाकिस्तान जाने वाले बांग्लादेशी नागरिकों की संख्या में भी वृद्धि देखी गई है।
ऐतिहासिक संदर्भ
बांग्लादेश 1971 से पहले पाकिस्तान का हिस्सा था। स्वतंत्रता संग्राम के बाद दोनों देशों के रिश्तों में लंबे समय तक दूरी बनी रही। अब सीधी हवाई सेवा की बहाली को द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक कदम माना जा रहा है।