
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में होने जा रहा है। सभी फ्रेंचाइजियों ने 15 नवंबर को अपने रिटेन और रिलीज्ड खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। हर बार की तरह इस बार भी मिनी ऑक्शन को लेकर फैंस के बीच रोमांच चरम पर है। लेकिन इसी बीच तीन ऐसे खिलाड़ी सुर्खियों में हैं जिन्हें आईपीएल 2025 में बोरा भरकर पैसा मिला, मगर इस बार उनकी कीमत घटी हुई नजर आ सकती है।
1. वेंकटेश अय्यर — पिछले साल के ‘मेगा बिड’, इस बार अनिश्चित भविष्य
मेगा ऑक्शन 2025 में वेंकटेश अय्यर तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। केकेआर ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और इस खरीद पर पूरा पर्स झोंक दिया था।
लेकिन उम्मीदों पर अय्यर खरे नहीं उतर सके और सीजन भर फ्लॉप रहे। नतीजा—केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया।