Tuesday, November 18

ग्रीन जैसे चार खिलाड़ी भी रसल की बराबरी नहीं कर पाएंगे… KKR के फैसले पर भड़के मोहम्मद कैफ, नए हेड कोच अभिषेक नायर पर साधा निशाना

नई दिल्ली। आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के बड़े फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। केकेआर ने अपने करिश्माई ऑलराउंडर आंद्रे रसल को रिलीज कर दिया है—और यही बात भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को नागवार गुजरी है। कैफ ने केकेआर के मैनेजमेंट और खासतौर पर नए हेड कोच अभिषेक नायर पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि रसल को रिलीज करना एक भारी गलती है।

केकेआर ने रसल को छोड़ा, ग्रीन पर बड़ी बोली लगाने की तैयारी

16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए केकेआर के पास 63.4 करोड़ रुपये के साथ सबसे बड़ा पर्स है। माना जा रहा है कि कोलकाता अब ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर बड़ी बोली लगा सकती है।
लेकिन कैफ इस रणनीति से बिल्कुल सहमत नहीं हैं।

कैफ बोले—“रसल को छोड़ना गलत, वह पीढ़ी में एक बार आने वाला खिलाड़ी”

अपने यूट्यूब चैनल पर कैफ ने कहा—
“रसल को रिलीज करना सही नहीं है। आपने उन्हें 12 करोड़ में खरीदा था और उनके स्तर के खिलाड़ी के लिए यह बहुत बड़ी रकम भी नहीं है। वह पीढ़ी में एक बार आने वाले खिलाड़ी हैं। हां, वह फॉर्म से बाहर थे, लेकिन बाद में उन्होंने रन भी बनाए।”

उन्होंने आगे कहा—
“कोच बदलते हैं तो फैसले भी बदल जाते हैं। मुझे लगता है यह एक बड़ा और गलत फैसला है। इसकी सीधी वजह अभिषेक नायर हैं, जो अब अपनी टीम बनाना चाहते हैं।”

“ग्रीन जैसे चार खिलाड़ी भी रसल के बराबर नहीं” — कैफ

कैफ ने सबसे करारा बयान देते हुए कहा—
“रसल की क्वालिटी और पावर का मुकाबला ग्रीन जैसे चार खिलाड़ी भी नहीं कर पाएंगे। रसल अपनी मर्जी से 100 मीटर के छक्के मारते हैं और कई बार टीम को हार के मुंह से जीत दिला चुके हैं। सातवें नंबर पर उनके जैसा कोई नहीं।”

कैफ ने यह भी साफ कहा—
“ग्रीन अगर सातवें नंबर पर खेले तो रसल के आधे रन भी नहीं बना पाएंगे।”

“रसल को वापस खरीदना चाहिए”

कैफ ने अंत में यह भी सुझाव दिया कि केकेआर को ऑक्शन में रसल को वापस खरीदने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि वह टीम के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।

Leave a Reply