
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए शुक्रवार सुबह एक चौंकाने वाली खबर आई। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब हो गया, जिससे सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। 270 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाला यह वेरिफाइड अकाउंट अब सर्च में नहीं दिख रहा है और यूजर्स को ‘प्रोफाइल उपलब्ध नहीं है’ का मैसेज मिल रहा है।
अभी तक इस अचानक गायब होने की कोई आधिकारिक वजह सामने नहीं आई है। न तो विराट कोहली, न उनकी टीम, और न ही इंस्टाग्राम ने इस पर कोई जानकारी दी है। फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह डीएक्टिवेशन जानबूझकर, अस्थायी या किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ है।
इस रहस्य को और बढ़ाते हुए, विराट के भाई विकास कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट भी शुक्रवार की सुबह से गायब है। उनके प्रोफाइल को एक्सेस करने वाले यूजर्स को भी वही ‘प्रोफाइल उपलब्ध नहीं है’ का संदेश मिला।
विराट के इंस्टाग्राम अकाउंट के गायब होने से सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ फैंस ने चिंता जताई, तो कई ने अपनी हैरानी जाहिर की। कई फैंस ने विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा के पोस्ट पर कमेंट कर पूछा, “भाभी, भैया का अकाउंट कहां गया?”
हालांकि, विराट कोहली X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर अभी भी सक्रिय हैं और ऐसा कोई संकेत नहीं है कि इंस्टाग्राम पर हुई इस घटना का उनके पेशेवर कामों पर असर पड़ा हो। 37 वर्षीय कोहली हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद लंदन से लौटे हैं। उम्मीद है कि वह आगामी आईपीएल 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए खेलेंगे और अपने खिताब की रक्षा करेंगे।