Saturday, January 31

नारियल के रेशों में उगाएं मनी प्लांट, घर को मिलेगा यूनिक और नेचुरल लुक

 

This slideshow requires JavaScript.

 

अगर आप मनी प्लांट को मिट्टी या पानी में लगाने के अलावा कुछ नया और क्रिएटिव ट्राई करना चाहते हैं, तो गार्डनिंग एक्सपर्ट रूपा शेठ का तरीका जानना जरूरी है। उन्होंने बताया कि नारियल के रेशेदार छिलकों में मनी प्लांट उगाकर घर को न केवल मॉडर्न और यूनिक लुक दिया जा सकता है, बल्कि पौधे की ग्रोथ भी अच्छी होती है।

 

नारियल के छिलकों की तैयारी:

एक सूखा नारियल लें और उसके ऊपर के रेशेदार छिलकों को सावधानी से ढीला कर लें। इससे मनी प्लांट की कटिंग को आसानी से रखा जा सकेगा और रेशे टूटेंगे नहीं।

 

मनी प्लांट की कटिंग का चुनाव:

स्वस्थ और छोटी कटिंग लें, जिसमें कम से कम एक नोड हो—यानी वह जगह जहां से जड़ निकलती है। कटिंग नारियल के छिलकों के बीच अच्छी तरह फिट हो जाएगी।

 

छिलकों और कटिंग को लगाना:

ढीले किए हुए नारियल के छिलकों को फैलाएं और कटिंग को बीच में रखें। कटिंग का निचला हिस्सा छिलकों में ढक दें।

 

जूट की रस्सी से बाइंडिंग:

छिलकों को चारों तरफ से फोल्ड करें और जूट की रस्सी से बांध दें। यह लुक को प्राकृतिक और रस्टिक बनाता है।

 

जार में सजावट और सेटअप:

एक ट्रांसपेरेंट कांच के जार में नीचे रंग-बिरंगे पत्थर डालें। नारियल का बंडल बीच में रखें।

 

पानी भरना और रखरखाव:

जार में इतना पानी डालें कि नारियल का निचला हिस्सा पानी में डूबा रहे। रेशे स्पंज की तरह काम करेंगे और मनी प्लांट को लगातार नमी मिलेगी।

 

इस तरीके से उगाया गया मनी प्लांट लिविंग रूम या ऑफिस डेस्क के लिए परफेक्ट है और घर को देगा नेचुरल, यूनिक और मॉडर्न लुक।

 

Leave a Reply