Saturday, January 31

उ.प्र. में 6 सीनियर PCS अफसरों के तबादले, मथुरा नगर मजिस्ट्रेट को हमीरपुर भेजा गया

लखनऊ (वैभव पांडे): यूपी सरकार ने गुरुवार रात 6 सीनियर पीसीएस अफसरों का तबादला किया। इन अफसरों में मथुरा, हमीरपुर, कानपुर नगर, गोंडा और फिरोजाबाद जैसे जिलों में तैनात अधिकारी शामिल हैं।

This slideshow requires JavaScript.

मथुरा के नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार को अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) के पद पर हमीरपुर स्थानांतरित किया गया। उनकी जगह अनुपम कुमार मिश्रा, जो गोरखपुर विकास प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी थे, को मथुरा का प्रभारी मजिस्ट्रेट और मंदिर परिसर की जिम्मेदारी सौंपी गई।

कानपुर में तैनात अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश कुमार को कानपुर नगर में ही अपर जिलाधिकारी नगर प्रशासन के पद पर स्थानांतरित किया गया। प्रतीक्षारत अफसर महेश प्रकाश को अपर जिलाधिकारी न्यायिक, कानपुर नगर की नई जिम्मेदारी दी गई।

इसके अलावा, अजय कुमार को अपर नगर आयुक्त, नगर निगम फिरोजाबाद भेजा गया है। वह इससे पहले कानपुर विकास प्राधिकरण में उप जिलाधिकारी के पद पर तैनात थे। प्रतीक्षारत अफसर रिंकी जायसवाल को गोंडा का मुख्य राजस्व अधिकारी नियुक्त किया गया है।

सरकार के इस तबादला आदेश से संबंधित जिलों में प्रशासनिक कार्यों में ताजगी और नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

Leave a Reply