
मेरठ (देवेश पांडेय): मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात सड़क हादसे के बाद हुई हिंसक घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी। दिनेश विहार कॉलोनी में कार के नीचे कुत्ते की मौत को लेकर हुए विवाद में भाकियू इंडिया के जिलाध्यक्ष दीपक राणा पर कुछ दबंगों ने लाठी–डंडों और गमलों से जानलेवा हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, दिनेश विहार निवासी अधिवक्ता जगदीश प्रसाद के भतीजे दीपक राणा रात लगभग 9 बजे डेयरी से दूध लेने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार के नीचे एक कुत्ता आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस बात को लेकर डेयरी संचालक और आसपास मौजूद लोगों से कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नीरज, बिट्टू ठाकुर, ओमेंद्र मलिक और रुद्राक्ष ठाकुर समेत कई लोगों ने दीपक राणा को घेरकर बेरहमी से पीटा। हमलावरों ने पास रखे गमलों से भी वार किया, जिससे दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के समय परिवार के सदस्य नीनू और विशु भी मौके पर पहुंचे, जिन्हें भी हमलावरों ने निशाना बनाया।
घटना के बाद घायल दीपक राणा और अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसी रात अधिवक्ता जगदीश प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
एसपी सिटी, आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं।