
बस्ती (वसीम अहमद): उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कोडीन सिरप की अवैध सप्लाई का बड़ा नेटवर्क पुलिस ने बेनकाब किया है। सदर कोतवाली पुलिस ने इस मामले के मास्टरमाइंड पंकज कुमार को हड़िया चौराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने नाम से रजिस्टर्ड गणपति फार्मा नाम की फर्म के जरिए जिले में कोडीन सिरप की आपूर्ति करता था।
जांच में पता चला कि बस्ती जिले की कई मेडिकल दुकानों तक कोडीन सिरप की सप्लाई इसी फर्म के माध्यम से की जा रही थी। फर्म की रहमतगंज मोहल्ले में मौजूद होने की जानकारी पुलिस को मिली थी, लेकिन जब टीम मौके पर पहुंची तो वहां कोई दुकान मौजूद नहीं थी। मकान मालिक से पूछताछ में खुलासा हुआ कि दुकान किराए पर लेकर केवल एक-दो महीने में ही बंद हो गई थी।
जांच के दौरान यह भी पता चला कि गणपति फार्मा पंकज कुमार पुत्र पुतुल साहनी, निवासी त्रिलोचनपुर, वाराणसी के नाम से रजिस्टर्ड थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते को फ्रीज करवा दिया है, जिसमें करीब 9 लाख रुपये जमा पाए गए हैं।
एएसपी श्यामाकांत ने बताया कि पंकज कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 276, 277, 278, 318(4), 338, 336(3), 340(2) और एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(सी)/21(सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की गहन जांच जारी है और नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है।