Thursday, January 29

कान्हा टाइगर रिजर्व में ऑपरेशन वाइल्ड ट्रेप-2: लोहे के फंदे में फंसे तेंदुए को बचाया गया

जबलपुर: कान्हा टाइगर रिजर्व के सिझौरा बफर जोन में वन विभाग की मुस्तैदी ने एक 5 साल के नर तेंदुए की जान बचा ली। गश्त कर रही टीम को किसी जंगली जानवर के कराहने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखा गया तो तेंदुआ खेत की मेड़ के पास शिकारियों द्वारा लगाए गए लोहे के फंदे में फंसा हुआ था और बुरी तरह छटपटा रहा था।

This slideshow requires JavaScript.

ट्रेंकुलाइज करके सुरक्षित निकाला गया
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों और वन्यजीव चिकित्सक डॉ. संदीप अग्रवाल को तुरंत सूचना दी। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज (बेहोश) किया, ताकि उसे सुरक्षित रूप से फंदे से बाहर निकाला जा सके। कटर की मदद से लोहे का फंदा काटकर तेंदुए को आजाद किया गया। प्राथमिक उपचार और शारीरिक जांच के बाद तेंदुए को जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया।

वन विभाग की सतर्कता से बची वन्यजीव की जान
जांच में पता चला कि यह तेंदुआ लगभग 5 साल का स्वस्थ नर था। अधिकारियों ने कहा कि वन अमले की सतर्कता और तुरंत की गई कार्रवाई से एक कीमती वन्यजीव की जान बचाई जा सकी, जो वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों में बड़ी सफलता है।

शिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई
वन विभाग ने क्षेत्र में अवैध शिकार की आशंका को गंभीरता से लिया है और गश्त और तेज कर दी है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि फंदा लगाने वाले शिकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply